Lok Sabha Election 2024: लोकसभा की तैयारियों में जुटी बीजेपी, सोनिया गांधी, डिंपल यादव और सुप्रिया सुले के खिलाफ उम्मीदवारों की जल्द कर सकती है घोषणा
Supriya Sule, Dimple Yadav, Sonia Gandhi Photo Credits: IANS

नई दिल्ली, 28 अगस्त: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा जल्द ही कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी (सपा) नेता डिंपल यादव और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता सुप्रिया सुले के खिलाफ उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस का ऐलान- दिल्ली की सभी 7 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, INDIA गठबंधन में शामिल केजरीवाल क्या करेंगे अब?

गांधी यूपी के रायबरेली संसदीय क्षेत्र और यादव मैनपुरी सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं जबकि सुले महाराष्ट्र की बारामती सीट से सांसद हैं ये निर्वाचन क्षेत्रों उनकी संबंधित पार्टियों के गढ़ हैं भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, पार्टी जल्द ही इन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है सूत्रों ने कहा कि ये सीटें उन 160 लोकसभा सीटों में से हैं जिन्हें आम तौर पर विपक्षी दलों के नेताओं का गढ़ माना जाता है.

सूत्रों ने बताया कि इन 160 संसदीय क्षेत्रों में वे सीटें भी शामिल हैं जिन पर 2019 के आम चुनावों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था भाजपा आलाकमान का मानना है कि इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पहले ही घोषित करने से पार्टी के प्रत्याशियों को चुनाव की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा और वह मजबूत स्थिति में होगी.

उल्लेखनीय है कि इन 160 लोकसभा सीटों पर चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पिछले महीने यहां पार्टी मुख्यालय में एक बैठक की थी पार्टी को भरोसा है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में वह सत्ता बरकरार रखेगी.