Lok Sabha Elections 2024: यूपी के दो वकीलों ने पसंदीदा उम्मीदवारों पर लगाया दो लाख रुपये का दांव

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दो वकीलों ने लोकसभा चुनाव लड़ने वाले अपनी पसंदीदा पार्टियों के उम्मीदवारों पर दो लाख रुपये का दांव लगाया है. उन्होंने उम्मीदवार की जीत के आधार पर एक-दूसरे को दो लाख रुपये देने का वादा किया है.

Lok Sabha Election 2024- File Photo

बदायूं, 5 मई : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दो वकीलों ने लोकसभा चुनाव लड़ने वाले अपनी पसंदीदा पार्टियों के उम्मीदवारों पर दो लाख रुपये का दांव लगाया है. उन्होंने उम्मीदवार की जीत के आधार पर एक-दूसरे को दो लाख रुपये देने का वादा किया है. वकीलों ने दस रुपये के स्टांप पेपर पर एक शपथ पत्र (हलफनामा) पर हस्ताक्षर भी किया है. शपथ पत्र में शर्तें बताई गई हैं. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दिवाकर वर्मा और सतेंद्र पाल दोनों पेशे से वकील हैं. दोनों के बीच 10 रुपये के स्टांप पर करार हुआ है. वायरल शपथ पत्र के मुताबिक, यदि भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य जीतेंगे तो सतेंद्र पाल दिवाकर को दो लाख रुपये देंगे. राशि का भुगतान 15 दिन के अंदर नकद करना होगा. अगर सपा प्रत्याशी आदित्य यादव जीतते हैं तो दिवाकर 15 दिन के अंदर सतेंद्र को दो लाख रुपये नकद देंगे. यह भी पढ़ें : राहुल गांधी में कोई ‘आग’ नहीं, लेकिन हिंदू-मुस्लिम विभाजन की कोशिश कर आग से खेल रही कांग्रेस: राजनाथ सिंह

शपथ पत्र पर दो गवाहों के हस्ताक्षर भी हैं. इसमें आगे यह भी कहा गया है कि यदि चुनाव में किसी भी तरह की धांधली हुई तो यह करार रद्द माना जाएगा. यह पहली बार है कि शपथ पत्र के जरिए उम्मीदवारों पर दांव लगाया गया है. बदायूं लोकसभा सीट पर सात मई को मतदान होना है.

Share Now

\