Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल, ओडिशा में करेंगे प्रचार
देश में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में प्रचार करेंगे.
नई दिल्ली, 29 मई : देश में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में प्रचार करेंगे. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश में कई जनसभाएं करेंगे.
पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में सुबह 11 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद ओडिशा के मयूरभंज में दोपहर 1 बजे, बालासोर में दोपहर 2:30 बजे और केंद्रपाड़ा में शाम 4:30 बजे जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में सुबह 11:30 बजे, देवरिया में दोपहर 1:15 बजे, बलिया में दोपहर 2:30 बजे और सोनभद्र में शाम 4:30 बजे जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद, वह गाजीपुर में शाम 6 बजे रोड शो करेंगे. यह भी पढ़ें : CM Yogi Interacts with children: गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी, गोरखनाथ मंदिर परिसर में बच्चों से की बातचीत- VIDEO
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 12:45 बजे बिहार के काराकाट (बिक्रमगंज), दोपहर 2 बजे औरंगाबाद, दोपहर 3:20 बजे दिनारा (बक्सर) और शाम 4:55 बजे बख्तियारपुर (पटना साहिब) में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 12:40 बजे झारखंड के दुमका में जनसभा करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 2:55 बजे गोड्डा (देवघर) में रोड शो करेंगे. इसके अलावा उनका पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में शाम 7:30 बजे रोड शो का कार्यक्रम है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ओडिशा के बालासोर में दोपहर 12 बजे और भद्रक में 1:40 बजे जनसभाओं को संबोधित करेंगे.पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब के लुधियाना में सुबह 11:00 बजे और पटियाला में दोपहर 3:00 बजे जनसभाओं को संबोधित करेंगे.