Lok Sabha Elections 2024: ओडिशा में होने जा रहा है BJP-बीजेडी का गठबंधन? 15 साल बाद फिर से एनडीए में वापसी के संकेत

आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक है. लोकसभा चुनाव से पहले ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) बीजेपी के साथ फिर से रिश्ते कायम कर सकती है.

Lok Sabha Elections 2024: ओडिशा में होने जा रहा है BJP-बीजेडी का गठबंधन? 15 साल बाद फिर से एनडीए में वापसी के संकेत
Naveen Patnaik and PM Modi | PTI

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक है. लोकसभा चुनाव से पहले ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) बीजेपी के साथ फिर से रिश्ते कायम कर सकती है. एनडीए और बीजेडी में गठबंधन हो सकता है. माना जा रहा है कि बीजेडी 15 साल बाद एनडीए में वापसी को तैयार हो गई है. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेडी के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक एनडीए के साथ हाथ मिलाने का मन बना चुके हैं. खबरों के अनुसार दोनों दलों के बीच बातचीत आखिरी दौर में है. क्या भारत में चुनाव के पहले लागू हो जाएंगे सीएए के नियम?

सूत्रों ने बताया कि बीजेपी और बीजू जनता दल में गठबंधन होने की पूरी संभावना है लेकिन इस पर शीर्ष नेतृत्व निर्णय लेगा और यह विभिन्न पहलुओं, खासतौर पर सीट बंटवारे पर निर्भर करेगा. बता दें कि बीजेडी ने 11 साल की राजनीतिक साझेदारी के बाद 2009 में सीट-बंटवारे की वार्ता विफल होने के कारण बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को छोड़ दिया था.

साथ आएगी बीजेपी-BJD?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सार्वजनिक रूप से एक दूसरे की प्रशंसा करते रहे हैं. बीजद संसद में अधिकतर समय मोदी सरकार के एजेंडे का समर्थन करती नजर आई है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि दोनों दलों के बीच गठबंधन पर बात बन जाएगी. दोनों दलों के बीच गठबंधन होने के कयास तेज हो रहे हैं.

गठबंधन होने की स्थिति में बीजेपी राज्य की अधिकतर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी जबकि BJD विधानसभा की अधिकतर सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. ओडिशा में लोकसभा की 21 और विधानसभा की 147 सीट है. पिछले लोकसभा चुनाव में BJD ने 12 और बीजेपी ने आठ सीट पर जीत दर्ज की थी. विधानसभा में BJD और BJP ने क्रमश: 112 और 23 सीट पर कब्जा किया था.


संबंधित खबरें

Chhattisgarh Municipal Election Result 2025: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत, सभी 10 महापौर पदों पर कब्जा

Middle East Crisis: हमास ने 3 इजरायली बंधकों को किया रिहा, बदले में इजरायल छोड़ेगा 369 फिलिस्तीनी कैदी

Haryana MC Polls: बीजेपी ने जारी की 36 प्रत्याशियों की लिस्ट, कांग्रेस जल्द करेगी घोषणा

Sheesh Mahal Row: मुश्किल में फंसे अरविंद केजरीवाल! 'शीश महल' की होगी जांच, जानें क्या है पूरा विवाद

\