Lok Sabha Elections 2024 Phase 7: पीएम मोदी, कंगना रनौत, अनुराग ठाकुर समेत दांव पर लगी है इन दिग्‍गजों की प्रतिष्‍ठा
PM Modi, Kangana Ranaut | PTI

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के सातवें यानी आखिरी चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 लोकसभा सीटों पर 1 जून को वोटिंग है. मतगणना चार जून को होगी. इस चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, और चंडीगढ़ में वोटिंग है. इस चरण के मतदान के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुए चुनाव के सभी चरणों का मतदान संपन्न हो जाएगा. Lok Sabha Elections 2024 Phase 7: सातवें चरण का घमासान, वाराणसी, मंडी समेत इन सीटों पर 1 जून को वोटिंग.

इससे पहले लोकसभा की 486 सीटों के लिए 6 चरणों में मतदान हो चुका है. इस चरण में पीएम नरेंद्र मोदी, कंगना रनौत, अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. वाराणसी लोकसभा सीट पर जीत का हैट्रिक के लिए PM मोदी मैदान में हैं.

यहां हम आपको सातवें चरण की कुछ VIP सीट और दिग्गजों के बारे में बता रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी (वाराणसी): उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट देश की वीवीआईपी सीट है. इस सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं. इस बार 2024 में उनके खिलाफ चुनाव मैदान में सबसे कम छह उम्मीदवार ही हैं. वाराणसी में पीएम मोदी को मिलाकर कुल सात प्रत्याशी ही मैदान में हैं. इनमें INDIA ब्लॉक से कांग्रेस के अजय राय का नाम भी शामिल हैं.

कंगना रनौत (मंडी): हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर बीजेपी ने अभिनेत्री कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया है. वहीं उनका मुकाबला हिमाचल प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री और मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह से है. मंडी वीरभद्र के परिवार का गढ़ है और इस सीट पर वर्तमान में उनकी विधवा प्रतिभा देवी सिंह काबिज हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि बॉलीवुड क्वीन कंगना जीतेंगी या 'राजा' का बेटा कहे जाने वाले विक्रमादित्य सिंह बाजी मारेंगे?

अनुराग ठाकुर (हमीरपुर): हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के लिए हमीरपुर लोकसभा सीट पर प्रतिष्ठा की लड़ाई है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार हैं, जो कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल सिंह रायजादा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. ठाकुर पहली बार 2008 में अपने पिता के इस्तीफे के बाद हमीरपुर से सांसद बने थे. इसके बाद उन्होंने 2009, 2014 और 2019 में सीट से तीन और चुनाव जीते.

कांग्रेस के मुख्यमंत्री सुक्खू हमीरपुर जिले से ही आते हैं और मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री तथा कैबिनेट मंत्री राजेश धरमानी की विधानसभा सीटें इसी निर्वाचन क्षेत्र के तहत आती हैं. इसके कारण हमीरपुर लोकसभा सीट पर मुकाबला भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.

रवि किशन (गोरखपुर): अभिनेता और राजनेता रवि किशन उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं और इस बार उनका मुकाबला इंडिया गठबंधन से सपा की उम्मीदवार काजल निषाद से है. साल 2019 में रवि किशन ने सपा उम्मीदवार रामभुआल निषाद को 60 प्रतिशत से अधिक वोट पाकर हराया था.

मीसा भारती (पाटलिपुत्र): RJS ने बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से लालू प्रसाद यादव की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती को मैदान में उतारा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार राम कृपाल यादव ने मीसा भारती को हराया था. बाद में 2019 में भारती ने सीट से जीतने का एक और प्रयास किया, हालांकि, राम कृपाल यादव ने उन्हें फिर से हरा दिया. इस बीच, राम कृपाल यादव इस सीट से हैट्रिक की उम्मीद कर रहे हैं. और तीन बार हार का सामना कर चुका लालू प्रसाद यादव का परिवार इस बार यहां से राजद प्रत्याशी मीसा भारती की जीत सुनिश्चित करने के लिए जीतोड़ कोशिश कर रहा है.

अभिषेक बनर्जी (डायमंड हार्बर): पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. यहां तृणमूल कांग्रेस के सबसे प्रमुख नेता और मौजूदा सांसद अभिषेक बनर्जी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं, बीजेपी ने अभिजीत दास बॉबी पर अपना दांव खेला है. अभिषेक बनर्जी ने 2014 और 2019 में इस सीट से जीत हासिल की थी.

चरणजीत सिंह चन्नी (जालंधर): पंजाब के जालंधर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने अपने अभेद किले को बचाने के लिए दलित नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को मैदान में उतारा है. चन्नी रूपनगर जिले की चमकौर साहिब सीट से विधायक थे. जालंधर सीट से चन्नी का मुकाबला आप उम्मीदवार पवन कुमार टीनू और शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार मोहिंदर सिंह केपी से है. वहीं बीजेपी ने मौजूदा सांसद सुशील रिंकू पर दांव लगाया है.

रविशंकर प्रसाद (पटना साहिब): बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से फिर उम्मीदवार बनाया है. उनके खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के पुत्र अंशुल अविजित को उम्मीदवार बनाया है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में रविशंकर प्रसाद ने इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को हराया था.

अफजाल अंसारी (गाजीपुर): उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने अफजाल अंसारी को उम्मीदवार बनाया है. उनके खिलाफ बीजेपी से पारसनाथ राय और बसपा से उमेश सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में अफजाल अंसारी ने बीजेपी के मनोज सिन्हा को बसपा उम्मीदवार के रूप में पराजित किया था.

मनीष तिवारी (चंडीगढ़): चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस ने मनीष तिवारी को उम्मीदवार बनाया है. उनके खिलाफ बीजेपी के संजय टंडन मैदान में हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की किरण अनुपम खेर ने कांग्रेस के पवन कुमार बंसल को पराजित किया था.