लोकसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी की जीत से शेयर बाजार में बंपर उछाल, सेंसेक्स पहली बार 40 हजार के पार
लोकसभा चुनाव के अब तक के रुझानों में मोदी सरकार की वापसी के संकेत से शेयर बाजार ने बंपर उछाल लगे है. गुरुवार को शुरुआती कारोबार बढ़त के साथ खुलने के साथ अब 600 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है.
मुंबई: लोकसभा चुनाव के रुझानों में मोदी सरकार की वापसी के संकेत से शेयर बाजार ने बंपर उछाल की है. आज सुबह से ही बाजार शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.44 बजे 913.91 अंकों की मजबूती के साथ 40,024.12 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 279.55 अंकों की बढ़त के साथ 12,017.45 पर कारोबार करते देखे गए.
मतगणना में एक बार फिर से मोदी सरकार की लहर के संकेत को देखकर प्री मार्केट में सेंसेक्स 481 अंकों की बढ़त के साथ 39591.77 पर खुला. जबकि निफ्टी 163.30 अंकों की बढ़त के साथ 11901 पर कारोबार करते हुए दिन की शुरुआत की.
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि चुनाव नतीजों के समय के नजदीक आने पर सेंसेक्स 40 हजार अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई के पार भी जा सकता है. दरअसल आम चुनावों के नतीजों से पहले तेल एवं गैस, बैंकिंग और आईटी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई थी.
गौरतलब हो कि साल 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की सत्ता में वापसी के समय सेंसेक्स 1306 अंक उछला था. जिस वजह से सेयर बाजार को करीब दो घंटे के लिए बंद कर दिया गया था. वहीं निफ्टी में भी 636 अंकों की उछाल देखी गई.
यह भी पढ़े- एक्जिट पोल में कांग्रेस की हार के बाद प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं को बंधाया धांधस
गौरतलब हो कि रविवार शाम को लोकसभा चुनाव के सभी चरणों के मतदान होने के बाद मीडिया संस्थानों द्वारा सभी संसदीय क्षेत्रों के एग्जिट पोल जारी किए गए. इसमें अधिकतर एग्जिट पोल में मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में लौटने के कयास लगाए गए है. जबकि कांग्रेस का फिर से बुरा हाल होने वाला है. 17वीं लोकसभा के गठन के लिये सात चरण में 11 अप्रैल से 19 मई तक मतदान हुए. सभी सीटों पर मतगणना 23 मई को होगी.