लोकसभा चुनाव 2019: सिख दंगों पर बोले पीएम मोदी, तीन शब्द 'हुआ तो हुआ' कांग्रेस की मानसिकता दिखाते हैं

पीएम मोदी ने कहा, ये शब्द कांग्रेस का चरित्र, मानसिकता और इरादे हैं. हजारों सिखों की घर-दुकानें जला दी गई. पीएम मोदी ने कहा कि सैकड़ों सिखों को पेट्रोल डीजल डालकर जला दिया गया. गले में टायर डालकर आग लगा दी और कांग्रेस कह रही है कि हुआ तो हुआ. कांग्रेस में सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने के लिए समर्थ लोगों का अपमान किया जाता है

पीएम मोदी (Photo Credits: ANI)

लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election Results 2019) के आखिरी दो चरणों से पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस पर अपना हमला और भी तेज कर दिया है. रोहतक ( Rohtak) की रैली में सैम पित्रोदा के बयान से सिख दंगों पर कांग्रेस को घेरा, पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक ने कहा कि 1984 का सिख दंगा (1984 riots) “हुआ तो हुआ. ये नेता गांधी परिवार के सबसे बड़े राजदार है, ये राजीव गांधी के अच्छे दोस्त और राहुल गांधी के गुरु हैं. देश पर सबसे ज्यादा समय तक राज करने वाली कांग्रेस कितनी असंवेदनशील रही है, उसका प्रतीक सिख दंगों पर कल बोले गए तीन शब्द हैं- 'हुआ तो हुआ'('Hua so hua).

पीएम मोदी ने कहा, ये शब्द कांग्रेस का चरित्र, मानसिकता और इरादे हैं. हजारों सिखों की घर-दुकानें जला दी गई. पीएम मोदी ने कहा कि सैकड़ों सिखों को पेट्रोल डीजल डालकर जला दिया गया. गले में टायर डालकर आग लगा दी और कांग्रेस कह रही है कि हुआ तो हुआ.

कांग्रेस में सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने के लिए समर्थ लोगों का अपमान किया जाता है, उनकी पहचान को ऊपर नहीं उठने दिया जाता है. भाखड़ा-नांगल डैम की सोच, सर छोटूराम की थी, लेकिन उनको कभी इसका क्रेडिट ही नहीं दिया गया.

यह भी पढ़ें:- 1984 सिख दंगों के बयान पर सैम पित्रोदा की सफाई, कहा- मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है बीजेपी

बता दें कि इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष और राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) 1984 दंगे पर दिए बयान पर शुक्रवार को सफाई दी. पित्रोदा ने कहा है कि मेरे बयान को बीजेपी तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है और उनके पास अब कोई चुनावी मुद्दा नहीं बचा है. सैम पित्रोदा ने कहा था कि 1984 दंगों में जो हुआ सो हुआ, लेकिन पांच सालों में मोदी सरकार ने क्या किया?

गौरतलब है कि बीजेपी पर निशाना साधते हुए सैम पित्रोदा ने 1984 के दंगो पर बयान दिया था. पित्रोदा ने कहा था कि 1984 दंगों में जो हुआ सो हुआ, लेकिन पांच सालों में मोदी सरकार ने क्या किया? सैम पित्रोदा के इस बयान पर बीजेपी ने उन्हें घेर लिया है और उनसे 1984 दंगों पर बयान के लिए माफी मांगने को कहा है.

Share Now

\