Video: वाराणसी में रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने ऐसे रखा एक बुजुर्ग का दिल, काफिला रोककर किया ये काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नामांकन पत्र दाखिल करने से एक दिन पहले गुरुवार को विशाल रोड शो किया. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर आप भी कह देंगे पीएम हो तो ऐसा.

पीएम मोदी (Photo Credits: IANS)

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नामांकन पत्र दाखिल करने से एक दिन पहले गुरुवार को विशाल रोड शो किया. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर आप भी कह देंगे पीएम हो तो ऐसा. दरअसल रोड शो के दौरान पीएम मोदी का काफिला मुस्लिम बहुल इलाके सोनारपुर जब पहुंचा तो वहां भीड़ में खड़े एक बुजुर्ग ने उन्हें शॉल भेंट करने की खूब कोशिश की. लेकिन बुजुर्ग व्यक्ति कामयाब नहीं हो पाया. इसके बाद जो कुछ उसका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक मुस्लिम बुजुर्ग को देखते ही प्रधानमंत्री मोदी के अपना काफिला रोककर उससे शॉल लिया और उसे कंधे पर ओढ़ लिया. इस दौरान वहां मौजूद भीड़ खुशी से मोदी-मोदी के जयकारे लगाते हुए झूम उठी. रोड शो के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘आपके स्नेह और गर्मजोशी के लिये आभारी हूं!’’

यह भी पढ़े- काल भैरव मंदिर में पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने वाराणसी से भरा पर्चा

केसरिया रंग का कुर्ता और साफा पहने प्रधानमंत्री का काफिला जब वाराणसी शहर के लंका और अस्सी इलाकों से गुजरा तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और उन्होंने गर्मजोशी से प्रधानमंत्री का अभिवादन किया. करीब चार घंटे तक चले इस रोड शो में मोदी हाथ हिलाकर एवं मुस्कुराते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे.

पीएम मोदी ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपना सात किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू किया था. शक्ति प्रदर्शन के लिहाज से किये गये इस आयोजन का समापन दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के साथ हुआ.

गौरतलब हो कि पीएम मोदी ने साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव दो सीटों वाराणसी और वड़ोदरा से लड़ी थी. दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने बाद में वड़ोदरा सीट छोड़ दी थी.

Share Now

\