लोकसभा चुनाव 2019: गौतम गंभीर ने नाम के आगे जोड़ा ‘चौकीदार’, दिल्ली के उम्मीदवारों में सबसे अमीर
गौतम गंभीर 2011 विश्व कप और 2007 टी20 विश्व कप में भारत की जीत के सूत्रधारों में रहे थे. उन्हें हाल ही में पद्मश्री से नवाजा गया है. गंभीर ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न से प्रभावित हैं. माना जा रहा है कि इस बार यहां की सीट से कांटे की टक्कर है
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी (BJP) ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया है. नामाकं के बाद स्पष्ट होता है कि गौतम गंभीर सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. गंभीर कुल संपत्ति 147 करोड़ रुपये है. उन्होंने 2017-18 के लिए दाखिल आयकर रिटर्न में करीब 12.40 करोड़ रुपये की आय दिखाई है. इसके साथ ही अब गौतम गंभीर ने अपने नाम के आगे 'चौकीदार' जोड़ दिया है. गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली से वर्तमान सांसद महेश गिरी की जगह चुनाव मैदान में उतारा गया है. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली और आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी से है.
गौतम गंभीर 2011 विश्व कप और 2007 टी20 विश्व कप में भारत की जीत के सूत्रधारों में रहे थे. उन्हें हाल ही में पद्मश्री से नवाजा गया है. गंभीर ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न से प्रभावित हैं. माना जा रहा है कि इस बार यहां की सीट से कांटे की टक्कर है. नामांकन में गंभीर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने बाराखंभा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल से पढ़ाई की है और दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा है.
यह भी पढ़ें:- अक्षय कुमार ने लिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू, देखें वीडियो
दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) ने भी दिल्ली की 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से शीला दीक्षित (Sheila Dixit), पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली से अजय माकन (Ajay Makan), उत्तर पश्चिमी दिल्ली से राजेश लिलोठिया और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने हालांकि दक्षिण दिल्ली सीट पर उम्मीदवार का ऐलान अभी नहीं किया है.