Lok Sabha Election Results 2024: NDA को यूपी-महाराष्ट्र में झटका, INDIA दे रहा टफ फाइट, देखें 12 बजे तक के रूझान

भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनावों के लिए आधिकारिक मतगणना के शुरुआती रुझान जारी कर दिए हैं. इसमें बीजेपी सबसे आगे चल रही है

Lok Sabha Election Results 2024 | File Image

नई दिल्ली: भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनावों के लिए आधिकारिक मतगणना के शुरुआती रुझान जारी कर दिए हैं. इसमें बीजेपी सबसे आगे चल रही है. उसके बाद कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस का स्थान है. 12 बजे तक के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, लोकसभा की 543 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी 236 सीटों पर आगे चल रही है. उसके बाद कांग्रेस 97, समाजवादी पार्टी 34, तृणमूल कांग्रेस 30 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. आयोग के आंकड़ों के अनुसार, पार्टीवार वोट शेयर भी बीजेपी के पक्ष में है. उसे 40.21 प्रतिशत मत मिले हैं. उसके बाद कांग्रेस 26.80 प्रतिशत और सपा 3.78 प्रतिशत पर है. Lok Sabha Election 2024 Result: जानिए रुझानों में भोजपुरी और बॉलीवुड कलाकारों की क्या है स्थिति.

उत्तर प्रदेश में बीजेपी को नुकसान

रुझानों के अनुसार, उत्तर प्रदेश सहित कुछ हिंदी भाषी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आश्चर्यजनक रूप से भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने इन राज्यों में अपना प्रभुत्व साबित किया था और कहा जाता है कि इसकी बदौलत ही वह केंद्र में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल रही थी. बीजेपी ने 2019 में राज्य में 62 सीटें जीती थीं और उसने सपा को महज पांच सीटों पर समेट दिया था.

राजनीतिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. कुल 543 सदस्यीय लोकसभा में उत्तर प्रदेश सर्वाधिक 80 सांसदों को भेजता है. रुझानों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश को भाजपा के लिए अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है. यह राज्य 2014 के बाद से भाजपा के गढ़ में तब्दील होता गया था.

महाराष्ट्र में मुकबला कड़ा

महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और NDA गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. महायुति 20 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि एमवीए 27 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. सांगली में एक निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहा है.

हरियाणा 

हरियाणा में कांग्रेस आगे है जबकि बीजेपी पीछे. इस राज्य में कांग्रेस जहां छह सीटों पर आगे है वहीं बीजेपी ने चार सीटों पर बढ़त हासिल कर रखी है. राजस्थान में बीजेपी 14 सीटों पर जबकि कांग्रेस आठ सीटों पर आगे है. साल 2019 में, भाजपा ने हरियाण और राजस्थान की सभी 10 और 24 (25 में से) सीटों पर जीत हासिल की थी. इस चुनाव में एक सीट पर बीजेपी के सहयोगी दल ने जीत दर्ज की थी.

बिहार

बिहार में भाजपा-जदयू-लोजपा (आर) गठबंधन को राजद-कांग्रेस-वाम गठबंधन से कड़ी चुनौती मिल रही है. हालांकि सत्तारूढ़ गठबंधन ने अभी तक यहां बढ़त हासिल कर रखी है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सत्तारूढ़ गठबंधन 40 में से 31 सीटों पर आगे है. उन्होंने 2019 में 39 सीटें जीती थीं.

Share Now

\