Lok Sabha Election Results 2024: किंगमेकर्स से सत्ता की सेटिंग... तीसरी सरकार के लिए BJP के पास गठजोड़ का रास्ता
2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले हैं और एग्जिट पोल के विपरीत हैं. अब की बार 400 पार का नारा देनी वाली भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है. बीजेपी भले बहुमत से दूर है हलांकि, पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ सरकार बनाती दिख रही है.
नई दिल्ली: 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले हैं और एग्जिट पोल के विपरीत हैं. अब की बार 400 पार का नारा देनी वाली भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है. बीजेपी भले बहुमत से दूर है हलांकि, पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ सरकार बनाती दिख रही है. हालांकि इसमें रुकावट है इसलिए 295 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार करने के बाद भी बीजेपी टेंशन में है. NDA के दो सहयोगी दल ऐसे हैं जो रूझानों के बाद से सुर्ख़ियों में है. ये दल सरकार बनाने में किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं. Lok Sabha Election Results 2024: अबकी बार खिचड़ी सरकार? मजबूत विपक्ष से होगा पीएम मोदी का सामना.
इन दो सहयोगी दलों में एक नीतीश कुमार की जेडीयू है तो वहीं आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में बंपर जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रही चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी है. सरकार बनाने में नीतीश कुमार की जेडीयू, चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी, आरएलडी की जयंत चौधरी का अहम रोल होगा.
JDU और TDP बनेंगे किंगमेकर?
विपक्षी गठबंधन INDIA JDU और TDP को पार्टियों को लुभाने की कोशिश में है. दोनों पार्टी के खाते में 15 और 16 सीटें आती दिख रही हैं. दरअसल अगर ये दोनों पार्टियां NDA का साथ नहीं निभाती है तो NDA बहुमत के आंकड़े से दूर हो जाएगी. इसी कारण सत्ताधारी एनडीए के साथ ही विपक्षी इंडिया ब्लॉक भी एक्टिव मोड में आ गया है.
यहां समझें पूरा गणित
NDA को मिल रही 295 में से इन दोनों की पार्टियों को मिल रही 30 सीटें घटा दें तो सत्ताधारी गठबंधन की संख्या 265 सीट पर आ जाती है जो बहुमत के लिए जरूरी 272 के जादुई आंकड़े से सात कम है. ऐसे में नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी के लिए नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू जरूरी हैं.
सत्ता की सेटिंग
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से बात की है. इसके अलावा, बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मिलने बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और उनकी ही सरकार में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सीएम हाउस पहुंचे. हालांकि, ऐसी खबरें हैं कि नीतीश कुमार से सम्राट चौधरी की मुलाकात नहीं हो पाई.