Lok Sabha Election Results 2024: वोट काउंटिंग को एक घंटे का समय पूरा, रुझानों में दिख रही बीजेपी की आंधी
PM Modi | PTI

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज यानी 4 जून को जारी किए जा रहे हैं. वोटों की गिनती जारी है. इस बार कुल सात चरण में 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक चुनाव के लिए मतदान हुआ था. 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत का आंकड़ा 272 है. लोकसभा चुनाव के ज्यादातर एग्जिट पोल्स में बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है. शुरूआती रूझानों में बीजेपी की आंधी दिख रही है. बीजेपी तेज रफ्तार से आगे बढ़ती आगे दिख रही है.

लोकसभा चुनाव रिजल्ट में अभी तक 430 सीटों के रुझान आ गए हैं. इन रुझानों में एनडीए का दोहरा शतक हो गया है. एनडीए अभी 260 सीटों से आगे है. वहीं इंडिया गठबंधन भी शतक लगा चुका है और वह 165 सीटों से आगे है.

सुबह 9 बजे तक चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, बीजेपी 63 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 20 सीटों पर आगे चल रही है, आप 4 सीटों पर आगे चल रही है, समाजवादी पार्टी 5 सीटों पर आगे चल रही है.

लोकसभा चुनाव के नतीजों के शुरुआती रुझानों में पीएम मोदी वाराणसी से आगे चल रहे हैं. वहीं राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों आगे चल रहे हैं. दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी लीड करती नजर आ रही है. मंडी सीट से कंगना रनौत आगे चल रही हैं. अखिलेश यादव कन्नौज से आगे चल रहे हैं.