लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के गठबंधन में मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल (RLD) भी शामिल हो गया. रालोद प्रदेश के मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर में अपने उम्मीदवीर उतारेगा. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा, "सपा, बसपा, रालोद और कांग्रेस के साथ ही तमाम विपक्षी दल महागठबंधन का हिस्सा हैं. गठबंधन में हमने कांग्रेस के लिए अमेठी व रायबरेली की दो सीटें छोड़ी दी हैं."
उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ ये सबसे बड़ा गठबंधन है, कई दल साथ आए हैं, ये विचारों का संगम है, कमजोर लोगों की ताकत ये गठबंधन बनेगा, देश में नई सरकार आएगी और नए प्रधानमंत्री मिलेंगे. पुलवामा हमले पर दिग्विजय सिंह के बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि देश की जनता सच्चाई जानना चाहती है और सरकार ही कुछ ऐसा कर सकती है कि पुलवामा की सच्चाई जनता के सामने आए. शहीदों को शहीद का दर्जा मिले और कम से कम एक करोड़ रुपये मुआवजा मिले. यह भी पढ़े: मायावती और अखिलेश से मिलने लखनऊ पहुंचे तेजस्वी यादव, बोले- उनका आशीर्वाद लेने आए हैं हम
Jayant Chaudhary,RLD: Rashtriya Lok Dal will join the BSP-SP alliance in Uttar Pradesh. Our workers will work hard to ensure victory of the alliance on all seats of the state pic.twitter.com/wiwx2wEfJl
— ANI UP (@ANINewsUP) March 5, 2019
अखिलेश ने कहा, "फौज से हमारा करीबी रिश्ता है। हम फौज पर सवाल नहीं खड़ा कर सकते, लेकिन सच्चाई जानने का अधिकार तो है। यह अधिकार देश के हर नागरिक को है. "वहीं, जयंत चौधरी ने कहा, "मैंने और अखिलेश यादव ने कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और प्रदेश की सभी सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का प्रयास करेंगे."उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी अपने सिंबल पर तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन उनके कार्यकर्ता सभी 80 सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने के लिए का काम करेंगे."