लोकसभा चुनाव 2019: RLD ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, अजीत सिंह मुजफ्फरनगर, बेटे जयंत बागपत से लड़ेंगे चुनाव
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित सिंह (Photo Credit: ANI)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद यूपी के महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने मंगलवार को अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया. पार्टी की तरफ से जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में बागपत, मुजफ्फरनगर और मथुरा की सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. इन 3 सीटों पर आरएलडी -बीएसपी और एसपी के साथ गठबंधन हुआ है. पार्टी की तरफ से जारी टिकटों की सूची में पार्टी अध्यक्ष अजीत चौधरी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।

वहीं अजीत सिंह के बेटे जयंत चौधरी को बागपत सीट से टिकट दिया गया है. इसके अलावा मथुरा सीट से कुंवर नरेंद्र सिंह को पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: केंद्र की सत्ता से BJP को बेदखल करने के लिए SP-BSP-RLD साथ में करेंगी ताबड़तोड़ रैलियां

बता दें कि उत्तर प्रदेश में सपा- बसपा और आरएलडी तीनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही है. गठबंधन के तहत उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीटों में 38 सीटों पर बसपा 37 सीट पर एसपी वहीं RLD को तीन सीटें दी गई है.