लोकसभा चुनाव 2019: CPI ने जारी की 15 प्रत्याशियों की पहली सूची, छात्र नेता कन्हैया कुमार का लिस्ट में नाम नहीं
सीपीआई (CPI) ने भी अपनी पहली सूची जारी करते हुए 15 उम्मीदवारों लिस्ट जारी की है. इसमें छात्रनेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) का नाम शामिल नहीं है.
लोकसभा चुनाव 2019 के तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है. लेकिन राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करना शुरू कर दी है. अब तक कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी (SP) ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी किया हैं वहीं, अब सीपीआई (CPI) ने भी अपनी पहली सूची जारी करते हुए 15 उम्मीदवारों लिस्ट जारी की है. इसमें छात्रनेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) का नाम शामिल नहीं है. सीपीआई की तरफ से ऐसी आशंका जताई गई थी कि पार्टी कन्हैया कुमार को बिहार में बेगुसराय सीट से चुनाव मैदान में उतार सकती है.
सीपीआई नेता डी राजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है. इस पर अंतिम निर्णय होने के बाद ही कन्हैया कुमार के नाम पर विचार किया जा सकेगा. उन्होंने यह भी कहा कि यदि पार्टी की मांग नहीं मानी जाती है तो वह गठबंधन से हट जाएगी. राजा अनुसार पार्टी 24 राज्यों में कुल 53 सीटों पार्टी चुनाव लड़ेगी. यह भी पढ़े: पूर्व जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार बिहार के बेगूसराय से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
वहीं दूसरी तरफ सूत्रों की माने तो कन्हैया कुमार को टिकट देने को लेकर आरजेडी प्रमुख प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आपत्ति जताई है. इसके पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि छात्रनेता कन्हैया कुमार भूमिहार समुदाय से है. यह समुदाय पारंपरिक रूप से कथित तौर पर ऊंची जातियों का विरोधी करता रहा है. ऐसे में लालू यादव का मानने है कि यह उनकी पार्टी के लिए ठीक नहीं होगा. इससे उनकी पार्टी को नुकसान हो सकता है.