लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी की चौथी लिस्ट में बंगाल से मुस्लिम महिला उम्मीदवार मफूजा खातून को मिला टिकट
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को तेलंगाना, केरल, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की 11 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची (चौथी) जारी की. भाजपा ने मुस्लिम महिला, मफूजा खातून (Mafuja Khatun) को भी पश्चिम बंगाल के जंगीपुरा से टिकट दिया है.  मफूजा हाल ही में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं. वह अब तक भाजपा द्वारा घोषित पहली मुस्लिम महिला उम्मीदवार (Muslim Candidate) हैं.

पार्टी ने तेलंगाना से छह, उत्तर प्रदेश से तीन और केरल से एक उम्मीदवार की घोषणा की है. तेलंगाना में भाजपा ने (आदिलाबाद) सोयम बाबू राव, एस. कुमार (पेडाप्तिल), बनाला लक्ष्मा रेड्डी (जाहिराबाद), भगवती राव (हैदराबाद), बी. जनार्दन रेड्डी (चेलवेला) और वासुदेव राव (खम्माम) को उतारा है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट, कैराना से हुकुम सिंह की बेटी मृगांका का टिकट कटा

केरल में के. सुरेंद्रन पथनामथित्ता से चुनाव लड़ेंगे. उत्तर प्रदेश में, प्रदीप चौधरी कैराना सीट से चुनाव लड़ेंगे. भाजपा उपचुनाव में यह सीट हार गई थी. जबकि यशवंत को नगीना और भोला सिंह को बुलंदशहर से चुनावी मैदान में उतारा गया है.