लोकसभा चुनाव 2019: सुशील मोदी ने शत्रुघ्न सिन्हा को दी सलाह, कहा- चुनाव मत लड़िए, पोलिंग एजेंट तक नहीं मिलेगा

पटना: बीजेपी के बागी नेता व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) को पटना साहिब लोकसभा सीट (Patna Sahib seat) से टिकट ना देकर पार्टी ने बीजेपी नेता रविशकंर प्रसाद (Ravishankar Prasad) को टिकट दिया है. इसके बाद से ही खबर है कि  शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं और बीजेपी नेता रविशकंर प्रसाद को टक्कर देंगे, इस बीच शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील (Sushil Modi) मोदी का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में शत्रुघ्न सिन्हा को चुनाव ना लड़ने को लेकर सलाह देते हुए यशवंत क्लब में शामिल हो होने को कहा है.

सुशील कुमार ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि - ‘शत्रुजी मुफ़्त की मित्रवत सलाह है. उम्र के इस पड़ाव पर अपनी और फजीहत मत कराइए. पटना साहिब में पांच बीजेपी के विधायक हैं. पोलिंग एजेंट भी आपको मिलना मुश्किल हो जाएगा. आपके लिए बेहतर होगा कि चुनावी जंग छोड़ दें और यशवंत क्लब में शामिल हो जायें. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट कटा, रविशंकर प्रसाद पटना साहिब से लड़ेंगे चुनाव; शाहनवाज हुसैन पर सस्पेंस बरकरार

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को बिहार में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. एनडीए की लिस्ट से शत्रुघ्न सिन्हा का नाम गायब था. पटना साहिब लोकसभा सीट से बीजेपी ने शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काटकर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया. इसके बाद से ही ऐसी अकटलें लगाई जानें लगीं कि शत्रुघ्न सिन्हा अब बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं.