लॉकडाउन: कोरोना योद्धाओं का Indian Air Force आज करेगी सम्मान, आसमान से होगी फूलों की बारिश
लड़ाकू विमान (Photo Credits: Wikipedia)

देशभर में लॉकडाउन को 3 मई से बढ़ाकर 17 तक कर दिया गया है. इसके पीछे वजह साफ है कि देश फैलता कोरोना वायरस का खौफ थम सके. कोरोना वायरस मासूमों की जिंदगियों को निगल न सके. देश में कोरोना वायरस से लोग लड़ भी रहे हैं. देश की जनता ने इस वक्त अपने आप को घरों में कैद कर रखा है ताकि कोरोना वायरस उन तक न पहुंच सके. इस लॉकडाउन के दौरान बंद हैं बाजारें, सड़कें हैं सूनसान, हो गयी है. कुछ देर के लिए लोग घरों से निकलते तो जरुर हैं लेकिन जरूरत की चीजें लेकर वे फिर अपने घरों में लौटकर चले आते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन के दौरान लोगों की जान बचाने का काम काम कर रहे हैं, पूरा देश उन्हें कोरोना योद्धा के नाम से जानता है. इस मुश्किल वक्त में कोरोना से लड़ना है तो योद्धा की भूमिका बेहद अहम हो जाती है. क्योंकि कोरोना योद्धा ही हैं जो इस महामारी को मिटाने के लिए दिन-रात जी जान से जुटे हैं.

पीएम मोदी की अपील पर देश की जनता ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में मकान और फ्लैट की बालकनी दरवाजे खिड़की और गेट पर खड़े होकर लोगों ने कोरोना से लड़ने वाले नायकों के सम्‍मान में थाली ताली घंटी बजाकर उनका आभार जताया था. वहीं अब हमेशा देश की जनता की ढाल और दुश्मनों की आंखे नोच लेने वाली भारत की तीनो सेना ने सम्मान करने का फैसला लिया है. भारतीय सेना रविवार को कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले योद्धाओं का सम्मान करने की तैयारी कर रही है. इसमें डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाई कर्मचारियों, पुलिस, मीडिया और अन्य शामिल होंगे. इसके लिए वायुसेना का एक फ्लाई पास्ट करेगी. तो वहीं नेवी और थल सेना इसमें शामिल होगी. यह भी पढ़े: देश की तीनों सेना मिलकर करेगी खास अंदाज में करेंगी कोरोना योद्धाओं का सम्मान, PM मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात

इसका ऐलान खुद डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि कोरोना योद्धाओं के सम्मान में वायुसेना एक फ्लाई पास्ट श्रीनगर से त्रिवेंद्रम और दूसरा डिब्रूगढ़ से कच्छ के बीच करेगी. इस फ्लाई पास्ट में ट्रांसपोर्ट और फाइटर एयरक्राफ्ट शामिल हों. शस्त्र बल तीन मई को पुलिस मेमोरियल पर फूल चढ़ाएंगे, आर्मी लगभग हर जिले में कोविड अस्पतालों के पास माउंटेन बैंड परफॉर्मेंस देगी.

AIR फोर्स करेगी फूलों की बारिश 

इस कड़ी में तीनों सेना की तरफ से देश में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में मार्च पास्ट होगा और कोविड-19 अस्पतालों के ऊपर भारतीय वायुसेना फूलों की बारिश करेगी. इसी क्रम में रविवार को दिल्ली में भारतीय वायुसेना के फाइटर फ्लाइट एयरक्राफ्ट राजपथ, लाल किला लोटस टेंपल, आर्मी हॉस्पिटल, बेस हॉस्पिटल, गंगाराम अस्पताल और कनॉट प्लेस के ऊपर से गुजरेगी. मुंबई में फाइटर एयरक्राफ्ट मरीन ड्राइव के ऊपर से गुजरेगी. जबकि जयपुर, अहमदाबाद, गुवाहाटी, पटना और लखनऊ में स्टेट असेंबली के ऊपर से यह फाइटर एयरक्राफ्ट मार्च पास्ट करते हुए गुजरेगी.

दूसरी तरफ वायुसेना का ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट जम्मू कश्मीर की डल लेक, चंडीगढ़ में सुखना लेक, दिल्ली में राजपथ, राजस्थान में जलमहल, मध्यप्रदेश भोपाल में बड़ा तालाब, महाराष्ट्र में मुम्बई का मरीन ड्राइव, हैदराबाद में हुसैन सागर झील, बेंगलुरु में कर्नाटक विधानसभा और केरल में त्रिवेन्द्रम में सचिवालय के ऊपर और तमिलनाडु में सुलूर, कोयम्बटूर के आसमान में मार्च पास्ट केरेगी.

इन अस्पतालों पर बरसेगा फूल 

वायुसेना का हेलिकॉप्टर दिल्ली में रविवार को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, जी टीवी हॉस्पिटल, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, बीआर अंबेडकर हॉस्पिटल, गंगाराम अस्पताल, दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, आरआर हॉस्पिटल, बेस हॉस्पिटल, एम्स, मैक्स साकेत, अपोलो और सफदरजंग अस्पताल के ऊपर से उड़ान भरेगा और पुष्प वर्षा करेगी.

इसी तरह से वायुसेना का हेलिकॉप्टर गांधीनगर, मुंबई, जयपुर, वाराणसी, पटना, लखनऊ, भोपाल, रांची, रायपुर, दिसपुर, ईटानगर, शिलांग, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु के ऊपर उड़ान भरेगी और विभिन्न जगहों पर कोविड -19 अस्पतालों के साथ साथ कई अन्य जगहों के ऊपर पुष्प वर्षा करेंगे. इसके अलावा सेना के बैंड कोविड अस्पतालों के पास अपनी प्रस्तुति देंगे और कोरोना योद्धाओं का हौसला बढाएंगे. भारतीय नौ सेना अलग अलग जगहों से तरह तरह की लाईटिंग करेंगे. ( आईएएनएस इनपुट)