नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के चलते 17 मई तक घोषित लॉकडाउन (lockdown) के चलते कुछ शहरों को छोड़ दे तो पूरे देश में सन्नाटा पसरा हुआ है. ऐसे में पक्षी या दूसरे जानवर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा देश की राजधानी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के पास देखा गया. जहां कुछ नीलगाय दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) के पास घुमते दिखे . बता दें कि दूसरे अन्य राज्यों की तरफ दिल्ली भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं और लॉकडाउन के चलते दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट भी 24 मार्च से बंद है और सभी घरेलू औरअंतरराष्ट्रीय उड़ाने बंद हैं.
आईजीआई एयरपोर्ट के पास घूमते इन नील गायों का खूबसूरत तस्वीर एक संदीप सक्सेना नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके साथ ही उसने लिखा है कि दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर आप देखते हैं कि दिल्ली के राष्ट्रिय जानवर नीलगाय घूम रहे हैं. उसका आंनद लीजिये. वहीं उन्होंने हर एक दिन पर्यावरण को क्लियर होने के बारे में भी लिखा है. किस तरह से प्रतिदिन पर्यावरण साफ हो रहा है. यह भी पढ़े: “कोरोना योद्धाओं” को सलाम करते हुए भारतीय वायसेना का दिल्ली के ऊपर फ्लाई पास्ट
Nilgai near IGI Airport Delhi. Nilgai is state animal of Delhi. So maybe wanted to discuss few things including flight schedule. Given the special status they enjoy. Pic via @sandeep662003 pic.twitter.com/gmRy8dknNs
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 3, 2020
वहीं इसके पहले पिछले महीने लॉकडाउन के ही दौरान दिल्ली के खजूरी इलाके के 'पुलिस ट्रेनिंग स्कूल' के पास नील गाय घूमते हुए नजर आये थे. दिल्ली में इस तरफ नील गायों का घुमान यह पहली बार नहीं नहीं है. इसके पहले दिल्ली के मशहूर 'जीआईपी मॉल' के गेट के पास नील गाय घूमती हुई नजर आई थी
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली भी कोरोना वायरस की चपेट में है. दिल्ली में अब तक 4000 से ज्यादा लोगो इसकी चपेट में आ गए हैं. वहीं अब तक करीब 61 लोगों की मौत हो चुकी हैं. हालांकि .इस महामारी से कुछ लोग ठीक भी हुए हैं लेकिन वहआंकड़ा ना के बराबर हैं