Delhi Lockdown: दिल्ली में फिर बढ़ा लॉकडाउन, 31 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां
लॉकडाउन | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने COVID-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राजधानी में लागू लॉकडाउन को 31 मई सुबह 5 बजे तक बढ़ाने की घोषणा की. रविवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली सरकार ने ​लॉकडाउन एक हफ्ते और बढ़ाने का निर्णय लिया है. ऐसे में अब दिल्ली में 31 मई तक बंदिशें जारी रहेंगी. Health Tips: यह सामान्य गलतियां कर सकती हैं आपके इम्यून सिस्टम को कमजोर, रखें इन बातों का ख्याल.

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के नए मामले में कमी आई है. पिछले कुछ दिनों में संक्रमण की दर भी कम हुई है. सीएम केजरीवाल ने कहा, अगर मामलों के घटने का सिलसिला अगले एक हफ्ते इसी तरह जारी रहा तो 31 मई से हम अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करेंगे.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 19 अप्रैल को पहला लॉकडाउन लगाया जिसे कई बार बढ़ाया जा चुका है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि एक महीने में दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से कोरोना की लहर कमजोर होती नजर आ रही है, हमें इसे बरकरार रखना है. उन्होंने कहा कि रविवार को पिछले 24 घंटे में 1,600 केस सामने आए हैं.

वैक्सीन की कमी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रविवार से दिल्ली में 18 से 44 साल के युवाओं का वैक्सीनेशन नहीं हो पाएगा, क्योंकि केंद्र की तरफ से वैक्सीन नहीं मिल रही है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि "रविवार से दिल्ली में युवाओं के वैक्सीनेशन सेंटर बंद हो जाएंगे, क्योंकि केंद्र से वैक्सीन नहीं मिली है. केंद्र से वैक्सीन मांगी गई है. जैसे ही वैक्सीन मिलेगी, दोबारा सेंटर खोलेंगे."