नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन (Lockdown) जारी है. लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई तक है. इस बीच लॉकडाउन 5.0 के संकेत भी मिल चुके हैं. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने लॉकडाउन बढ़ाने की सिफारिश की है. उन्होंने इस बारे में गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से भी बात की है. मुख्यमंत्री सावंत ने कहा, जिस तरह से देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. लॉकडाउन 15 दिन और बढ़ाया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि मैंने इस बारे में गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की है. मुझे ऐसा लगता है कि लॉकडाउन 15 दिन और बढ़ाया जाएगा.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को कहा कि गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात करने के बाद, मुझे लगता है कि भारत में लॉकडाउन 5.0 लग सकता है. उन्होंने कहा कि इस बात की संभावना है कि मौजूदा कोरोना वायरस लॉकडाउन को 15 और दिनों तक बढ़ाया जा सकता है. ANI के एक अपडेट के अनुसार, सावंत ने कहा, "हम मांग करते हैं कि लॉकडाउन के अगले चरण में कुछ ढील दी जाए. 50 प्रतिशत की क्षमता पर सोशल डिस्टेंसिंग के सथ रेस्टोरेंट को अनुमति दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा, बहुत से लोग चाहते हैं कि जिम फिर से शुरू हो.
लॉकडाउन 5.0 के संकेत-
I spoke to HM Shah on phone and I feel lockdown may be extended for 15 more days. However, we demand that there should be some relaxations - restaurants should be allowed with social distancing at 50 per cent capacity. Many people also want gyms to resume: Goa CM Pramod Sawant pic.twitter.com/TksPgKLAOs
— ANI (@ANI) May 29, 2020
इससे पहले गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों से बात की और देशव्यापी लॉकडाउन पर उनके विचार मांगे. उन्होंने लॉकडाउन के विस्तार पर सभी मुख्यमंत्रियों की राय मांगी. भारत में फिलहाल लॉकडाउन का चौथा चरण जारी हैं यह रविवार 31 मई को समाप्त होगा. यह भी पढ़ें- लॉकडाउन 5.0 को लेकर चर्चा शुरू, गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर मांगे सुझाव.
देश में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,706 हो गई. पिछले 24 घंटे में कारोना से संकमण के 7466 नए मामले सामने आए हैं. अबतक कोरोना मरीजों की संख्या देश में 1.65 लाख के पार जा चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 पॉजिटिव केस 1,65,798 पहुंच गया है. कोरोना से 71,105 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभी सक्रिय मामले 89,987 हैं.