Mumbai Local Train Mega Block: मुंबई के सेंट्रल, वेस्टर्न और हार्बर लाइन पर सफ़र करने वाले मुसाफिरों के लिए खबर है. कल यानी रविवार 25 सितंबर को इन तीनों लाइनों पर मरम्मत के चलते मेगा ब्लॉक रहेगा. मेगा ब्लॉग को लेकर रेलवे की तरफ यात्रियों को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सूचना दी गई. ऐसे में रविवार को जो भी यात्री इन तीनो लाइन पर सफ़र करना चाहता है तो वह रूट और ट्रेन का समय चेक करके ही घर से निकले. ताकि सफ़र के दौरान उनसे परेशान ना होना पड़े.
जानकारी के अनुसार माटुंगा-ठाणे अप और डाउन स्लो लाइन सुबह 11.05 बजे से दोपहर 3.45 बजे तक प्रभावित होगी. सुबह 10.14 बजे से दोपहर 3.18 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से छूटने वाली डाउन स्लो लाइन की सेवाओं को सायन, कुर्ला, घाटकोपर, विक्रोली, भांडुप, मुलुंड और ठाणे स्टेशनों पर रुकने वाले माटुंगा और ठाणे स्टेशनों के बीच डाउन फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा और डाउन स्लो पर रिडायवर्ट किया जाएगा. सीआर ने अपने बयान में कहा कि ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 15 मिनट देरी से चलेंगी. यह भी पढ़े: Mumbai Local Train Mega Block: सेंट्रल और हार्बर लाइन पर आज लोकल ट्रेन सेवा होगी प्रभावित, यहां देखें रूट और समय
वहीं सुबह 10.25 बजे से दोपहर 3.10 बजे तक कल्याण से छूटने वाली अप स्लो लाइन की सेवाओं को ठाणे और माटुंगा के बीच अप फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा, जो ठाणे, मुलुंड, भांडुप, विक्रोली, घाटकोपर, कुर्ला और सायन में रुकती है, आगे माटुंगा में अप स्लो लाइन पर वापस आ जाएगी और पहुंच जाएगी. निर्धारित समय से 15 मिनट पीछे गंतव्य पर पहुंचेंगी.
वेस्टर्न लाइन पर पांच घंटे का जम्बो ब्लॉक
पश्चिम रेलवे द्वारा सांताक्रुज तथा गोरेगांव स्टेशनों के बीच रविवार, 25 सितंबर, 2022 को अप और डाउन धीमी लाइनों पर पांच घंटे का जम्बो ब्लॉक लिया जाएगा. वेस्टर्न रेलवे का पांच घंटे का जम्बो ब्लॉक सिन्गलिंग और दूसरे अन्य कार्यों के मरम्मत के चलते जम्बो ब्लॉक किया गया है.
हार्बर लाइन पर मेगा ब्लॉक:
मेगा ब्लॉक के चलते छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-चुनाभट्टी/बांद्रा डाउन हार्बर लाइन सुबह 11.40 बजे से शाम 4.40 बजे तक और चूनाभट्टी/बांद्रा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अप हार्बर लाइन सुबह 11.10 बजे से शाम 4.10 बजे तक प्रभावित रहेंगी. सुबह 11.16 बजे से शाम 4.47 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई/वडाला रोड से वाशी/बेलापुर/पनवेल के लिए छूटने वाली डाउन हार्बर लाइन और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से सुबह 10.48 बजे से शाम 4.43 बजे तक बांद्रा/गोरेगांव से छूटने वाली डाउन हार्बर लाइन सेवाएं निलंबित रहेंगी.
इनके अलावा सुबह 9.53 बजे से दोपहर 3.20 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से पनवेल/बेलापुर/वाशी से छूटने वाली अप हार्बर लाइन की सेवाएं और सुबह 10.45 बजे से शाम 5.13 बजे तक गोरेगांव/बांद्रा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई के लिए अप हार्बर लाइन सेवाएं निलंबित रहेंगी.