मुंबई: विरार स्टेशन पर खड़ी लोकल ट्रेन में लगी आग
प्लेटफार्म पर खड़ी लोकल में आग लगी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंबई: लगता है मुंबईकरों के लिए मंगलवार का दिन मुसीबत बनकर आया है. सुबह से ही मुंबई में मूसलाधार बारिश से जहां एक तरफ जनजीवन अस्त-व्यस्त है तो वहीँ अब विरार स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन में आग लगने की खबर आ रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो के मुताबिक यह आग प्लेटफार्म पर खड़ी लोकल में शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी है. हालांकि इस घटना के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है.

फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह आग विरार स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी लोकल ट्रेन के एक डिब्बे में लगी है. इससे पहले आज सुबह मीरा रोड स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर आग लग गई थी. मीरा रोड रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर के पीछे बने पाइप स्टोर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे इस हादसों से किसी की जान नहीं गई.

मुंबई में तेज बारिश के बाद फुटओवर ब्रिज का एक स्लैब मंगलवार सुबह पश्चिम रेलवे ट्रैक पर गिर गया. इस घटना में एक महिला सहित पांच लोग घायल हुए हैं. इस घटना से मुंबई की लाइफलाइन माने जाने वाली उपनगरीय रेल सेवाएं बाधित हो गईं, जिससे रोजाना लगभग 80 लाख यात्री सफर करते हैं.