Farmers Protest: सिंघु में किसानों के साथ स्थानीय लोगों की झड़प, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे
किसानों की ट्रैक्टर रैली में बवाल (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 29 जनवरी : दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली-हरियाणा (Delhi-Haryana) की सिंघु सीमा पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. दरअसल स्थानीय लोग इलाके को प्रदर्शनकारियों से खाली करवाना चाहते थे. झड़प में दिल्ली पुलिस का एक एसएचओ घायल हो गया. स्थानीय लोग प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और दो महीने से अधिक समय से स्थल पर मौजूद आंदोलनकारियों को जगह खाली करने के लिए कहने लगे.

दोनों पक्षों में तीखी बहस के बाद, स्थानीय लोगों ने किसानों के तंबू पर हमला करना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों समूहों के बीच पथराव हुआ. दिल्ली पुलिस और सिंघु सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियोंको प्रदर्शन स्थल पर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े. यह भी पढ़ें : Kisan Tractor Rally: किसानों की ट्रैक्टर परेड के बीच मंगलवार को आनंद विहार बस अड्डा बंद रहेगा

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. अलीपुर पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.