मणिपुर के इंफाल में लगातार बारिश के कारण हुआ जलभराव: Live Breaking News Headlines & Updates, May 28, 2024

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री बंगाल पहुंचने के बाद दोपहर में एक पब्लिक मीटिंग करेंगे है. इसके बाद शाम 4 बजे जादवपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

28 May, 21:47 (IST)

चक्रवात रेमल के प्रभाव के कारण मणिपुर के इंफाल में लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हुआ.

28 May, 21:41 (IST)

पश्चिम बंगाल, असम समेत कई राज्यों में बारिश जारी है. पुरुलिया में बाघमुंडी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में जमकर तेज आंधी और तूफ़ान आया. बारिश भी यहांपर शुरू है.

28 May, 20:32 (IST)

असम के ढेकियाजुली इलाके में एक स्कुल बस पर पेड़ गिर गया. जिसमें 12 विद्यार्थी घायल हुए.सभी को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है

28 May, 20:22 (IST)

दिल्ली के शाहदरा के खेड़ा खुर्द गांव में एक गोदाम में आग लग गई. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है.

28 May, 19:46 (IST)

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को कहा कि जम्मू में अगले सात दिन तक भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा. जम्मू में सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

28 May, 18:55 (IST)

लोकसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने आतिशी को समन भेजा है. जिसमें कोर्ट ने आतिशी को 29 जून को पेश होने के लिए कहा है.

28 May, 18:24 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी 30 मई को लोकसभा चुनाव प्रचार के समाप्त होने के बाद कन्याकुमारी का दौरा करेंगे. यहां वे स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाए गए स्मारक रॉक मेमोरियल में ध्यान लगाएंगे.

28 May, 17:46 (IST)

लखनऊ में रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर की पत्नी के मर्डर केस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

28 May, 16:44 (IST)

पुणे कार दुर्घटना मामला पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में मैं पुणे पुलिस कमिश्नर के साथ पहले दिन से संपर्क में हूं. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. मैंने कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

28 May, 16:30 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24-परगना में रोड शो किया.

Read more


Live Breaking News Headlines & Updates, May 28, 2024: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री बंगाल पहुंचने के बाद दोपहर में एक पब्लिक मीटिंग करेंगे है. इसके बाद शाम 4 बजे जादवपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

जादवपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी शाम 5.55 पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद कोलकाता में एक भ्व्य्स रोड शो करेंगे. यह भी पढ़े: PM Modi Interview Video: ‘गालियां खा-खा कर गाली प्रूफ बन गया हूं’, ANI को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना

बताना चाहेंगे कि पश्चिम बंगाल में 7 चरणों के लोकसभा चुनाव में 1 जून को अंतिम चरण का चुनाव है. ऐसे में बीजेपी पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण में जीत को लेकर जी जान लगा दी है.  बताया जा रहा है कि अंतिम चारण एक चुनाव में बीजेपी के सभी बड़े नेता  चुनाव प्रचार के लिए पहुंचने वाले हैं.

Share Now

\