तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में डंपिंग यार्ड में लगी आग: Live Breaking News Headlines & Updates, May 19, 2024
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए शनिवार को प्रचार थम गया है. पांचवे चरण के बाद छठे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया. छठे चरण के चुनाव प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड और पश्चिम बंगाल के आज दौरे पर हैं.
Live Breaking News Headlines & Updates, May 19, 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए शनिवार को प्रचार थम गया है. पांचवे चरण के बाद छठे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया. छठे चरण के चुनाव प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड और पश्चिम बंगाल के आज दौरे पर हैं. पीएम रविवार को झारखंड के जमशेदपुर और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, बिष्णुपुर और मेदिनीपुर में चुनाव रैली को संबोधित करेंगे.
वहीं, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी फूलपुर में एक संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे. फूलपुर में सभा को ख़त्म करने के बाद दोनों नेता प्रयागराज में एक सभा को संबोधित करेंगे. कहा जा रहा है कि इसके बाद फिर दोनों नेता एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करने वाले हैं.
अमित शाह यूपी और बिहार के दौरे पर:
लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यूपी और बिहार के दौरे पर हैं. शाह इन दोनों राज्यों में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. शाह दोपहर 12 बजे प्रयागराज के सोरांव में रैली करेंगे. इसके बाद वह जौनपुर स्थित मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के मड़ियाहूं में दोपहर डेढ़ बजे जनसभा कर प्रचार करेंगे और अंत में वह बिहार के बेतिया में शाम चार बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.