03 Jul, 16:59 (IST)

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने हाथरस भगदड़ की घटना के पीड़ितों से मुलाकात की. कल हाथरस में आयोजित सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए.

03 Jul, 15:07 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 11 बजे भारतीय क्रिकेट टीम से मिलेंगे. टी20 विश्वकप 2024 की ट्रॉफी घर लाने वाली टीम कल, 4 जुलाई को सुबह-सुबह बारबाडोस से आएगी.

03 Jul, 14:14 (IST)

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद राज्यसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित हुआ.

03 Jul, 12:12 (IST)

लोकसभा के बाद पीएम मोदी राज्यसभा में आज धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं. जिनका भाषण राज्यसभा में शुरू है.

03 Jul, 11:21 (IST)

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंच चुके हैं. जहां पर वे हादसे में जख्मी लोगों से मुलाकात करने के साथ ही अधिकारियों से हादसे की जांच को लेकर जानकारी भी लेंगे.

03 Jul, 10:31 (IST)

मध्य प्रदेश सरकार आज अपना पहला बजट पेश करने जा रही है. सरकार की तरफ से सदन में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे.

03 Jul, 09:37 (IST)

यूपी के मुरादाबाद में कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. भारी बारिश की वजह से जलभराव की स्थित पैदा हो गई है.

03 Jul, 09:01 (IST)

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है. राहत आयुक्त कार्यालय की तरफ से मामले में जानकारी दी गई.

03 Jul, 08:55 (IST)

हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ के बाद से से ही 'भोले बाबा' फरार है. जिसके तलाश में उत्तर प्रदेश पुलिस कल से हेई जुटी है. लेकिन अभी तक बाबा के बारे में कोई सुराग पुलिस को नहीं लग सका है.

Live Breaking News Headlines & Updates, July 3, 2024: उत्तर प्रदेश के हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव फुलरई में  हुए हादसे में सत्संग में मची भगदड़ में 116 लोगों की जान जा चुकी है. बड़ी संख्या में लोग जख्मी है. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है.  जिनके परिवार के लोगों की जान गई है. उनके परिवार के लोग सदमें में हैं. हादसे के बाद पुलिस ने मामले में आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

हादसे की गंभीरता को देखते हए खुद सीएम योगी आदित्यनाथ आज घटना स्थल का दौरा करने वाले हैं. जहां पर मुख्यमंत्री अधिकारियों से जांच कहां तक पहुंचे मामले में जानकारी लेंगे. क्योकि सीएम योगी ने अधिकारियों से 24 घंटे के अन्दर रिपोर्ट मांगा है. यह भी पढ़े: Chief Minister Yogi on Hathras Accident: हाथरस हादसे पर CM का बड़ा बयान कहा- हादसा या साजिश, दोषियों को नहीं बख्शेंगे

हादसे को लेकर विपक्ष ने योगी सरकार को घेरा:

हादसे को लेकर विपक्ष के नेताओं में एसपी प्रमुख अखिलेश यादव समेत दूसरे अन्य नेताओं ने योगी सरकार को घेरा है. विपक्ष के नेताओं का आरोप है कि घटना के पीछे राज्य सरकार जिम्मेदार है. सरकार की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है.