कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' सोमवार को पदयात्रा के रूप में असम से मेघालय में प्रवेश कर गई.यह यात्रा सोमवार को दोपहर बाद असम के मोरीगांव जिले से निकलकर मेघालय में प्रवेश कर गई.
राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' असम की सीमा से निकलकर मेघालय में किया प्रवेश: Watch Live Streaming of Pran Pratishtha Ceremony: Live Breaking News Headlines & Updates, January 22, 2024
प्राण प्रतिष्ठा समारोह संबंधी अनुष्ठान 16 जनवरी को सरयू नदी से शुरू हुआ, जो सोमवार दोपहर ‘अभिजीत मुहूर्त’ में पूरा होगा.’
आज यानी 22 जनवरी 2024 का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा. राम भक्तों का 500 साल का इंतजार आखिरकार खत्म हो रहा है. अयोध्या के राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. सोमवार को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के भव्य आयोजन के लिए अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार है और इस बहु-प्रतीक्षित समारोह के धार्मिक अनुष्ठानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. राम मंदिर समारोह के अगले दिन ही आमजन के लिए खोल दिया जाएगा. ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर एक बजे तक उसके पूरा होने की उम्मीद है. इसके बाद प्रधानमंत्री आयोजन स्थल पर संतों और प्रतिष्ठित हस्तियों समेत 7,000 से अधिक लोगों की सभा को संबोधित करेंगे.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, रविवार को राम लला की मूर्ति को विभिन्न तीर्थ स्थलों से लाए गए ‘औषधियुक्त’ और पवित्र जल से भरे 114 घड़ों से स्नान कराया गया. ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा, ‘‘मूर्ति को आज ‘मध्याधिवास’ में रखा गया. ‘रात्रि जागरण अधिवास’ आज से शुरू होगा. राम लला की पुरानी मूर्ति की पूजा ‘यज्ञशाला’ में की जा रही है. चेन्नई और पुणे समेत कई स्थानों से आए फूलों से अनुष्ठान किए जा रहे हैं.’’
प्राण प्रतिष्ठा समारोह संबंधी अनुष्ठान 16 जनवरी को सरयू नदी से शुरू हुआ, जो सोमवार दोपहर ‘अभिजीत मुहूर्त’ में पूरा होगा.’ मैसूरु के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई रामलला की 51 इंच की नयी मूर्ति को गुरुवार दोपहर को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया. ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों से 14 दंपती ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के लिए ‘यजमान’ होंगे.
अयोध्या को पुष्पों और रोशनी से सजाया गया है. शहर में जगह-जगह लगाये गये लाउडस्पीकर पर ‘राम धुन’ बज रही है. शहरवासी भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान के रूप में तैयार होकर सड़कों पर निकले और उनके पीछे-पीछे मंत्रमुग्ध भक्त भी रैलियों में शामिल हुए. पुष्प पैटर्न और रोशनी से 'जय श्री राम' का चित्रण करने वाले औपचारिक द्वार शहर की आभा को बढ़ा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार इस विशेष दिन की तैयारी के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है और शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. भव्य राम मंदिर को फूलों और विशेष रोशनी से सजाया गया है और पूरा शहर धार्मिंक रंग में सराबोर है या यूं कहें कि 'अयोध्या राममय हो रही है.'