PM मोदी ने अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना, समुद्र में लगाई पवित्र डुबकी : Live Breaking News Headlines & Updates, January 20, 2024

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को महज अब एक दिन बचा हुआ है. वहीं प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने को लेकर देश विदेश से लोगों का अयोध्या पहुंचना शुरू हो चूका है.

20 Jan, 17:56 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री ने यहां समुद्र में पवित्र डुबकी भी लगाई.

20 Jan, 15:59 (IST)

संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि इजराइल और गाजा के बीच जारी युद्ध में 16,000 महिलाएं और बच्चे मारे गए हैं. अनुमान है कि प्रत्येक घंटे में दो माताएं दम तोड़ रही हैं. 100 से अधिक दिन के संघर्ष के कारण कम से कम 3000 महिलाओं ने अपने पतियों को खो दिया है और कम से कम 10,000 बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है.

20 Jan, 14:53 (IST)

असम में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के काफिले में शामिल वाहनों पर शुक्रवार हमला हुआ. जिस हमले का वीडियो सामने आया है. वहीं इस हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने निंदा की है.

20 Jan, 14:27 (IST)

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई चल रही है. जिस सुनवाई में शामिल होने के लिए बृजभूषण शरण सिंह कोर्ट पहुंचे हुए हैं.

20 Jan, 14:03 (IST)

पीएम मोदी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले तेलंगाना में हैं. तेलंगाना के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में प्रधानमंत्री ने पूजा पाठ ही. पूजा पाठ के बाद मंदिर के पीठासीन देवता की ओर से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या में राम मंदिर ले जाने के लिए एक उपहार दिया गया.

20 Jan, 12:55 (IST)

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है. प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर पहुंचे हैं. जहां पर प्रधानमंत्री ने पुजारी का आशीर्वाद लिया.

 

20 Jan, 12:08 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु स्थित तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की. वे श्री रंगनाथस्वामी मंदिर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं.


 

20 Jan, 11:59 (IST)

असम के तेजपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में पीएम मोदी ने सभी सीएपीएफ के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं, चाहे वह सीआरपीएफ हो या सीमा पर तैनात अन्य सभी संगठन.


 

20 Jan, 11:42 (IST)

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तमिलनाडु राजभवन पेट्रोल बम मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है.

देखें ट्वीट-


 

 

20 Jan, 11:27 (IST)

उत्तर प्रदेश: करीब 400 किलो वजनी ताला और चाबी को अलीगढ़ से अयोध्या लाया गया. 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. 

देखें वीडियो-


 

 

Read more


Live Breaking News Headlines & Updates, January 20, 2024: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को महज अब एक दिन बचा हुआ है. राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर अयोध्या पूरी तरह से सज कर तैयार है. क्योंकि राम भक्तों का सदियों से इंतजार ख़त्म हुआ. अब लोग अपने भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या  आकर दर्शन कर सकेंगे. वहीं प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने को लेकर देश विदेश से लोगों का अयोध्या  पहुंचना शुरू हो चूका है. प्राण प्रतिष्ठा  में शामिल होने के लिए अयोध्या  पहुंचने वाले लोग भगवान राम के दर्शन को लेकर काफी खुश देखें जा रहे हैं. यह भी पढ़े: VIDEO: रामलला के स्वागत को तैयार उत्तराखंड, रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाता देहरादून, देखें अद्भुत वीडियो

राम की नगरी अयोध्या में जहां राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर जश्न का माहौल है. वहीं प्राण प्रतिष्ठा के दिन सुरक्षा में किसी तरह की चुक ना हो यूपी पुलिस ने कमर कस ली. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर सुरक्षा में कोई चुक ना हो. राज्य के आला अधिकारी जहां खुद मैदान में उतर चुके हैं. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री सीएम योगी भी सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं.  क्योंकि राम मंदिर के उद्घाटन की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार के कंधे पर है. बिना किसी बिघ्न के  मंदिर का उद्घाटन हो. क्योंकि देश विदेश से हजारों लोग मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा  में शामिल होने को लेकर अयोध्या पहुंचने वाले हैं.

 

Share Now

\