अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर तैयारियां जोरों में चल रही है. राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर ही पूरे अयोध्या को दुलहन की तरह सजाया जा रहा है. राम की नगरी अयोध्या खूबसूरत दिखेलता मंगेशकर चौक के पास दीवारों पर रामायण की कलाकृतियां बनाई गई.
#WATCH उत्तर प्रदेश: अयोध्या में लता मंगेशकर चौक के पास दीवारों पर रामायण की कलाकृतियां बनाई गई। pic.twitter.com/FZ5OXPXZdQ— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2024
गुजरात भाजपा विधायक महेंद्रभाई पडलिया और राजकोट जिला सचिव रविभाई मकड़िया मंगलवार को अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. उनकी कार एक भैंस से टकरा गई, जिस वजह से यह दुर्घटना हुई.
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने निर्माणाधीन DDA वासुदेव घाट का मंगलवार को निरीक्षण किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना निरीक्षण कर रहे हैं.
#WATCH दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने निर्माणाधीन DDA वासुदेव घाट का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/OrFhkoKss1— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी के गांव गुजरात के वडनगर में 2800 साल पुरानी बस्ती के अवशेष मिले है. खुदाई के दौरानआईआईटी- खड़गपुर (IIT-K), भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI), भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (PRL), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) और डेक्कन कॉलेज के पुरातत्व वैज्ञानिकों की एक टीम पीएम मोदी के पैतृक गांव वडनगर (Vadnagar) में चौंकाने वाले नतीजे मिले हैं. जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.
#WATCH | Gujarat: Remains of a 2800-year-old settlement found in PM Narendra Modi's village, Vadnagar. pic.twitter.com/Fefjt7Dn9Z— ANI (@ANI) January 16, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के दो दिवसीय दौरे पर है. एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्य के सीएम पिनाराई विजयन ने नेदुंबस्सेरी हवाईअड्डे पर स्वागत किया. इस दौरान केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी मौजूद रहे.
केरल के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आज नेदुंबस्सेरी हवाईअड्डे पर स्वागत किया। इस दौरान केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी मौजूद रहे।
(सोर्स: PR विभाग, केरल सरकार) pic.twitter.com/c9JfmOmZSn— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2024
गुजरात के अहमदाबाद की एक अदालत ने मंगलवार को कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी और 30 अन्य को 2017 में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान ट्रेन को बाधित करने के मामले में बरी कर दिया> अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट पीएन गोस्वामी ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया, जिनमें 13 महिलाएं भी शामिल थीं.
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर राम की नगरी अयोध्या में तैयारी पूरी कर ली गई. वहीं मंगलवार को शाम सरयू घाट पर आरती की गई , जिस आरती में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. दरअसल श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सरयू घाट पर 'दीपोत्सव' मनाया जा रहा है.Video:
Video:#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सरयू घाट पर 'दीपोत्सव' मनाया जा रहा है। pic.twitter.com/r9pFEwrLgF— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2024
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सरयू घाट पर 'दीपोत्सव' मनाया जा रहा है। pic.twitter.com/r9pFEwrLgF— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2024
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर है. उनके न्याय यात्रा का आज तीसरा दिन हैं. उनकी यात्रा आज तीसरे दिन नागालैंड के वोखा में पहुंची है. जहां पर राहुल गांधी ने स्थानीय लोगों से बातचीत की.Vidoe:
#WATCH नागालैंड: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान वोखा में स्थानीय लोगों से बातचीत की। pic.twitter.com/y86VdiZOHz— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2024
आंध्र प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलसमुद्रम में नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम, इनडायरेक्ट टैक्स एंड नारकोटिक्स(NACIN) के नए परिसर का उद्घाटन किया.
#WATCH आंध्र प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलसमुद्रम में नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम, इनडायरेक्ट टैक्स एंड नारकोटिक्स(NACIN) के नए परिसर का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/mdMPXmkU1c— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2024
उत्तर प्रदेश: राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले अयोध्या में 'दीपोत्सव' की तैयारियां चल रही हैं.
#WATCH उत्तर प्रदेश: राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले अयोध्या में 'दीपोत्सव' की तैयारियां चल रही हैं। pic.twitter.com/XJ1n3QN2tY— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, January 16, 2024: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. यह शुभ घड़ी में अब कुछ ही दिन शेष हैं. राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के धार्मिक अनुष्ठान मंगलवार से शुरू होने जा रहे हैं. आज प्रायश्चित्त और कर्मकूटि पूजन अनुष्ठान किया जाएगा. अयोध्या के सरयू तट पर विष्णु पूजा और गौ दान होगा. इसके बाद कल यानी 17 जनवरी को राम लला की मूर्ति का परिसर प्रवेश होगा. 18 जनवरी को तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास संपन्न जोग. 19 जनवरी की सुबह औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास और शाम को धान्याधिवास होगा. 20 जनवरी की सुबह शर्कराधिवास, फलाधिवास और शाम को पुष्पाधिवास, 21 जनवरी की सुबह मध्याधिवास और शाम को शय्याधिवास होगा. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी.
समारोह के अनुष्ठान की सभी प्रक्रियाओं का समन्वय, समर्थन और मार्गदर्शन करने वाले 121 आचार्य होंगे. श्री गणेशवर शास्त्री द्रविड़ सभी प्रक्रियाओं की निगरानी, समन्वय और दिशा-निर्देशन करेंगे. काशी के श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित मुख्य आचार्य होंगे. 18 जनवरी को रामलला की श्यामवर्ण मूर्ति गर्भगृह में विराजित होगी. यह मूर्ति कर्नाटक के अरुण योगीराज ने बनाई है.
गर्भ-गृह में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्ण होने के बाद, सभी साक्षी महानुभावों को दर्शन कराया जाएगा. श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए हर जगह उत्साह का भाव है. इसे अयोध्या समेत पूरे भारत में बड़े उत्साह के साथ मनाने का संकल्प किया गया है. समारोह के पूर्व विभिन्न राज्यों के लोग लगातार जल, मिट्टी, सोना, चांदी, मणियां, कपड़े, आभूषण, विशाल घंटे, ढोल, सुगंध इत्यादि के साथ आ रहे हैं. उनमें से सबसे उल्लेखनीय थे मां जानकी के मायके द्वारा भेजे गए भार (एक बेटी के घर स्थापना के समय भेजे जाने वाले उपहार) जो जनकपुर (नेपाल) और सीतामढ़ी (बिहार) के ननिहाल से अयोध्या लाए गए. रायपुर, दंडकारण्य क्षेत्र स्थित प्रभु के ननिहाल से भी विभिन्न प्रकार के आभूषणों आदि के उपहार भेजे गए हैं.