लोकसभा में कल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर होगी चर्चा: Live Breaking News Headlines & Updates, February 9, 2024

हल्द्वानी के वनभूलपुरा के मलिक के बगीचे में बनी अवैध मस्जिद और मदरसे को ध्वस्त करने गए प्रशासन और पुलिसवालों पर गुरुवार शाम मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया. हमले में पुलिस वालों के साथ ही मीडियाकर्मी भी घायल हुए हैं.

09 Feb, 22:41 (IST)

लोकसभा में शनिवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर चर्चा होनी है.

09 Feb, 16:45 (IST)

दिल्ली सरकार ने लंबित जल बिलों के निपटारे लिए 'एकमुश्त जल बिल निपटान योजना' की घोषणा की है. शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज को इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए हैं. दिल्ली कैबिनेट में जल्द ही इससे संबंधित प्रस्ताव लाया जाएगा.

09 Feb, 16:02 (IST)

यूपी स्थित बरेली शरीफ के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने हिरासत में लिया. उन्होंने ज्ञानवापी मामले पर 'जेल भरो' का आह्वान किया था.

09 Feb, 14:15 (IST)

BJP ने शुक्रवार को राज्यसभा के अपने सभी सदस्यों को 10 फरवरी को यानी कल सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया। राज्यसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने पार्टी सांसदों को सरकार के रुख का समर्थन करने के लिए कहा है.

09 Feb, 12:52 (IST)

भारत के पूर्व सीएम पीवी नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलेगा. प्रधानमंत्री ने उनके नाम के ऐलान के बाद ट्वीट कर बधाई दी है.

09 Feb, 12:25 (IST)

बिग बी अमिताभ बच्चन राम की नगरी अयोध्या के दौरे पर हैं. अयोध्या पहुंचने पर अमिताभ बच्चन रामलला के दर्शन दिए.

09 Feb, 10:41 (IST)

'नौकरी के बदले जमीन' घोटाले के मामले में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बेटी हेमा यादव और राजद सांसद मीसा भारती को सुनवाई की अगली तारीख तक अंतरिम जमानत मिल गई है.

09 Feb, 09:58 (IST)

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बाबा सिद्दीकी 10 फरवरी की शाम को एनसीपी में शामिल होंगे. इसके अलावा 11 फरवरी को कुछ और लोग भी पार्टी ज्वाइन करेंगे.

09 Feb, 09:55 (IST)

उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गुरुवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने के बाद बनभूलपुरा में भड़की थी हिंसा.

09 Feb, 08:52 (IST)

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हिंसा के बाद पूरे प्रदेश  में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने शहर में तनाव को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है.

Read more


Live Breaking News Headlines & Updates, February 9, 2024: हल्द्वानी के बनभूलपुरा के मलिक के बगीचे में बनी अवैध मस्जिद और मदरसे को ध्वस्त करने गए प्रशासन और पुलिसवालों पर गुरुवार शाम मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया. हमले में चार लोगों की मौत हुई है. वहीं पुलिस वालों के साथ ही मीडियाकर्मी भी घायल हुए हैं. वनफुलपुरा में फैले तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. फिलहाल पूरे वनफुलपुरा में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वनभूलपुरा हिंसा के बाद प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शख्त लहजे में कहा है कि दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं घायल पुलिस वालों का अस्पतालों में इलाज जारी है. प्रदेश के डीजीपी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फिलहाल माहौल तंव पूर्ण जरूर है. लेकिन हालात नियंत्रण में हैं. वहीं पक्ष विपक्ष दोनों तरफ से लोगों से अपील की गई है कि लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दे.

हल्द्वानी की घटना पर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया, "शाम लगभग 4 बजे वनभूलपुरा में जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम न्यायालय के आदेश पर अवैध अतिक्रमण हटा रही थी. इस कार्रवाई के विरोध में कुछ उपद्रवी अराजक तत्वों ने पथराव किया, आगजनी की गई और अवैध असलहों से पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर फायरिंग भी की गई. पुलिस की कुछ गाड़ियां जला दी गईं.

 

Share Now

\