लोकसभा में शनिवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर चर्चा होनी है.
लोकसभा में कल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर होगी चर्चा: Live Breaking News Headlines & Updates, February 9, 2024
हल्द्वानी के वनभूलपुरा के मलिक के बगीचे में बनी अवैध मस्जिद और मदरसे को ध्वस्त करने गए प्रशासन और पुलिसवालों पर गुरुवार शाम मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया. हमले में पुलिस वालों के साथ ही मीडियाकर्मी भी घायल हुए हैं.
Live Breaking News Headlines & Updates, February 9, 2024: हल्द्वानी के बनभूलपुरा के मलिक के बगीचे में बनी अवैध मस्जिद और मदरसे को ध्वस्त करने गए प्रशासन और पुलिसवालों पर गुरुवार शाम मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया. हमले में चार लोगों की मौत हुई है. वहीं पुलिस वालों के साथ ही मीडियाकर्मी भी घायल हुए हैं. वनफुलपुरा में फैले तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. फिलहाल पूरे वनफुलपुरा में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वनभूलपुरा हिंसा के बाद प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शख्त लहजे में कहा है कि दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं घायल पुलिस वालों का अस्पतालों में इलाज जारी है. प्रदेश के डीजीपी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फिलहाल माहौल तंव पूर्ण जरूर है. लेकिन हालात नियंत्रण में हैं. वहीं पक्ष विपक्ष दोनों तरफ से लोगों से अपील की गई है कि लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दे.
हल्द्वानी की घटना पर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया, "शाम लगभग 4 बजे वनभूलपुरा में जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम न्यायालय के आदेश पर अवैध अतिक्रमण हटा रही थी. इस कार्रवाई के विरोध में कुछ उपद्रवी अराजक तत्वों ने पथराव किया, आगजनी की गई और अवैध असलहों से पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर फायरिंग भी की गई. पुलिस की कुछ गाड़ियां जला दी गईं.