लोकसभा में शनिवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर चर्चा होनी है.
A discussion on the construction of Ram Mandir in Ayodhya and Ram Lalla Pran Pratishtha ceremony is scheduled for Saturday in Lok Sabha. pic.twitter.com/nQEOXcynE3— Press Trust of India (@PTI_News) February 9, 2024
दिल्ली सरकार ने लंबित जल बिलों के निपटारे लिए 'एकमुश्त जल बिल निपटान योजना' की घोषणा की है. शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज को इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए हैं. दिल्ली कैबिनेट में जल्द ही इससे संबंधित प्रस्ताव लाया जाएगा.
Delhi CM Arvind Kejriwal announces 'One Time Water Bill Settlement Scheme' and gives directions to Urban Development Minister Saurabh Bharadwaj regarding the same. The proposal will be brought before the Delhi Cabinet soon.
(File photo) pic.twitter.com/p9yVsSWvaO— ANI (@ANI) February 9, 2024
यूपी स्थित बरेली शरीफ के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने हिरासत में लिया. उन्होंने ज्ञानवापी मामले पर 'जेल भरो' का आह्वान किया था.
बरेली, उत्तर प्रदेश: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल, बरेली शरीफ के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने हिरासत में लिया। उन्होंने ज्ञानवापी मामले पर 'जेल भरो' का आह्वान किया था। pic.twitter.com/nHotsTTiOr— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2024
BJP ने शुक्रवार को राज्यसभा के अपने सभी सदस्यों को 10 फरवरी को यानी कल सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया। राज्यसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने पार्टी सांसदों को सरकार के रुख का समर्थन करने के लिए कहा है.
BJP Chief Whip in the Rajya Sabha, Laxmikant Bajpai issues a three-line whip to party MPs to be present in the Rajya Sabha on 10th February to support the government's stand. pic.twitter.com/XTVT0ciwi5— ANI (@ANI) February 9, 2024
भारत के पूर्व सीएम पीवी नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलेगा. प्रधानमंत्री ने उनके नाम के ऐलान के बाद ट्वीट कर बधाई दी है.
STORY | Former PMs Narasimha Rao, Charan Singh and M S Swaminathan to get Bharat Ratna
READ: https://t.co/0hVddW3rbK pic.twitter.com/jBtbzUCll1— Press Trust of India (@PTI_News) February 9, 2024
बिग बी अमिताभ बच्चन राम की नगरी अयोध्या के दौरे पर हैं. अयोध्या पहुंचने पर अमिताभ बच्चन रामलला के दर्शन दिए.
Superstar Amitabh Bachchan offers prayers at Ram Temple in Ayodhya pic.twitter.com/QudAMKcxuu— ANI (@ANI) February 9, 2024
'नौकरी के बदले जमीन' घोटाले के मामले में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बेटी हेमा यादव और राजद सांसद मीसा भारती को सुनवाई की अगली तारीख तक अंतरिम जमानत मिल गई है.
#UPDATE 'नौकरी के बदले ज़मीन' घोटाला मामले में कोर्ट ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटी हेमा यादव और राजद सांसद मीसा भारती को सुनवाई की अगली तारीख तक अंतरिम जमानत दे दी है। https://t.co/TRuCKFZAqp— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2024
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बाबा सिद्दीकी 10 फरवरी की शाम को एनसीपी में शामिल होंगे. इसके अलावा 11 फरवरी को कुछ और लोग भी पार्टी ज्वाइन करेंगे.
उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गुरुवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने के बाद बनभूलपुरा में भड़की थी हिंसा.
#WATCH | Security heightened in the violence-hit area of Haldwani, Uttarakhand.
Violence broke out in Banbhoolpura, Haldwani yesterday, following an anti-encroachment drive. pic.twitter.com/aatgMlHiyh— ANI (@ANI) February 9, 2024
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हिंसा के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने शहर में तनाव को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है.
हलद्वानी हिंसा | हलद्वानी के बनभूलपुरा में हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। घटना में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। प्रशासन ने सभी स्कूल-कॉलेजों को भी बंद करने का आदेश दिया है: नैनीताल जिला प्रशासन https://t.co/j7VgZE0EPz— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, February 9, 2024: हल्द्वानी के बनभूलपुरा के मलिक के बगीचे में बनी अवैध मस्जिद और मदरसे को ध्वस्त करने गए प्रशासन और पुलिसवालों पर गुरुवार शाम मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया. हमले में चार लोगों की मौत हुई है. वहीं पुलिस वालों के साथ ही मीडियाकर्मी भी घायल हुए हैं. वनफुलपुरा में फैले तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. फिलहाल पूरे वनफुलपुरा में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वनभूलपुरा हिंसा के बाद प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शख्त लहजे में कहा है कि दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं घायल पुलिस वालों का अस्पतालों में इलाज जारी है. प्रदेश के डीजीपी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फिलहाल माहौल तंव पूर्ण जरूर है. लेकिन हालात नियंत्रण में हैं. वहीं पक्ष विपक्ष दोनों तरफ से लोगों से अपील की गई है कि लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दे.
हल्द्वानी की घटना पर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया, "शाम लगभग 4 बजे वनभूलपुरा में जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम न्यायालय के आदेश पर अवैध अतिक्रमण हटा रही थी. इस कार्रवाई के विरोध में कुछ उपद्रवी अराजक तत्वों ने पथराव किया, आगजनी की गई और अवैध असलहों से पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर फायरिंग भी की गई. पुलिस की कुछ गाड़ियां जला दी गईं.