कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा, "किस भ्रम की स्थिति में राहुल गांधी घूम रहे है ये मैं नहीं जानती लेकिन उन्हें कोई अधिकार नहीं कि काशी, काशीवासियों और यूपी के नौजवानों का अपमान करे. उत्तर प्रदेश की युवा पीढ़ी मेहनती है...उनसे हम माफी की अपेक्षा नहीं करते हैं माफी वो मांगता है जिसमें शर्म हो और संस्कार हो जो कि राहुल गांधी में नहीं है...राहुल गांधी के मन में उत्तर प्रदेश के लिए विषभरा है ये उनके टिप्पणी से पता चलता है."
राहुल गांधी के मन में उत्तर प्रदेश के लिए विषभरा है- स्मृति ईरानी: Live Breaking News Headlines & Updates, February 20, 2024
लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की एक उच्चस्तरीय टीम बिहार की राजधानी पटना सोमवार शाम को पहुंची. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में यह टीम आज यानी मंगलवार से अगले दो दिनों तक यहां रहकर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगी.
Live Breaking News Headlines & Updates, February 20, 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की एक उच्चस्तरीय टीम बिहार की राजधानी पटना सोमवार शाम को पहुंची. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में यह टीम आज यानी मंगलवार से अगले दो दिनों तक यहां रहकर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगी.
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार सहित चुनाव आयोग की टीम बिहार के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेगी. टीम क्षेत्रवार लोकसभा क्षेत्रों की तैयारियों की समीक्षा करेगी. यह भी पढ़े: राजस्थान में भाजपा की बैठकों को संबोधित करेंगे शाह, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए ले सकते है अहम् फैसले
मंगलवार को टीम के अधिकारी सभी राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. शाम को जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बुधवार को टीम के अधिकारी प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेगी.