पुतिन का कहना है कि रूस कैंसर के टीके बनाने के करीब है.
कैंसर के टीके बनाने के करीब रूस, पुतिन ने किया ऐलान: Live Breaking News Headlines & Updates, February 14, 2024
एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य और कर्ज माफी की कानूनी गारंटी समेत अन्य मांग को लेकर पंजाब-हरियाणा समेत अन्य राज्यों के किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. लेकिन किसान आंदोलनकारी दिल्ली में दाखिल ना हो पाए. राष्ट्रीय राजधानी की ओर जाने के लिए शंभू सीमा पर बैरिकेड लगाने के साथ ही पुलिस बल तैनात कर दिए गए है
Live Breaking News Headlines & Updates, February 14, 2024: एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य और कर्ज माफी की कानूनी गारंटी समेत अन्य मांग को लेकर पंजाब-हरियाणा समेत अन्य राज्यों के किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. लेकिन किसान आंदोलनकारी दिल्ली में दाखिल ना हो पाए. राष्ट्रीय राजधानी की ओर जाने के लिए शंभू सीमा पर बैरिकेड लगाने के साथ ही पुलिस बल तैनात कर दिए गए है.. ताकि वे आगे बढ़ ना सके. लेकिन दिल्ली कुच करने ई जिद पर अड़े किसान मंगलवार को पुलिस द्वारा लगाए बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की. जिस दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी हुई. जिसमे कई किसान घायल भी हो गए.
किसान एमएसपी और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू के साथ ही लखीमपुर खीरी हादसे पर सख्त कार्रवाई करने जैसी कई अन्य मांगों पर भी अड़े हैं. इससे पहले सोमवार देर रात केंद्र सरकार के मंत्रियों और किसान संगठनों के बीच एक बैठक हुई. जिसमें एमएसपी समेत कई मुद्दों पर बात हुई. लेकिन बात नहीं बनने पर किसानों ने दिल्ली कुच का ऐलान किया.
किसानों के मार्च को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा को लेकर हालात ना बिगड़े पुलिस राष्ट्रीय राजधानी में एक महीने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है. इसके साथ ही राजधानी में जूलूस निकालने पर भी रोक लगा दे गई है.