कैंसर के टीके बनाने के करीब रूस, पुतिन ने किया ऐलान: Live Breaking News Headlines & Updates, February 14, 2024

एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य और कर्ज माफी की कानूनी गारंटी समेत अन्य मांग को लेकर पंजाब-हरियाणा समेत अन्य राज्यों के किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. लेकिन किसान आंदोलनकारी दिल्ली में दाखिल ना हो पाए. राष्ट्रीय राजधानी की ओर जाने के लिए शंभू सीमा पर बैरिकेड लगाने के साथ ही पुलिस बल तैनात कर दिए गए है

14 Feb, 22:25 (IST)

पुतिन का कहना है कि रूस कैंसर के टीके बनाने के करीब है.

14 Feb, 16:34 (IST)

अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह चुके मिलिंद देवड़ा को शिंदे गुट की शिवसेना ने तोहफा दिया है. शिवसेना ने उन्हें राज्यसभा के लिए नोमिनेट किया है.

14 Feb, 15:53 (IST)

हालही में बीजेपी में शामिल हुए महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण को बीजेपी ने बड़ा तोहफा दिया है. पार्टी ने राज्यसभा के लिए उन्हें टिकट देकर नामांकित किया गया हैं.

14 Feb, 14:50 (IST)

पीएम मोदी दुबई के दौरे पर है. बुधवार को प्रधानमंत्री ने भंडारण सुविधा 'Bharat Mart' का उद्घाटन किया. उद्घाटन के दौरान संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम भी उपस्थित रहे.

14 Feb, 14:19 (IST)

पीएम मोदी दो दिवसीय दुबई के दौरे पर है. अपने अंतिम दिन के दौरे के दौरान यूएई के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से मुलाकात कर हम मुद्दों पर चर्चा की.

14 Feb, 13:21 (IST)

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए. विभाकर शास्त्री को कांग्रेस से इस्तीफा देना पार्टी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.

14 Feb, 12:54 (IST)

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा दे दिया है. खबर है कि वे बीजेपी में आज शामिल होंगे.

14 Feb, 12:30 (IST)

जम्मू-कश्मीर में 17 फरवरी से 21 फरवरी तक बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है. स्थानीय मौसम कार्यालय के निदेशक मुख्तार अहमद ने आईएएनएस को बताया, ''17 फरवरी की दोपहर के बाद से मध्यम से तीव्र पश्चिमी विक्षोभों के जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों को प्रभावित करने की सबसे अधिक संभावना है''

14 Feb, 10:31 (IST)

किसान के आंदोलन को लेकर हरियाणा के अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क SMS और सभी डोंगल सेवाएं आदि कल यानी 15 फरवरी तक निलंबित कर दी गई है.

14 Feb, 09:25 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'मैं पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हमारे राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. पुलवामा में हुए आतंकी हमले को आज 14 फरवरी को पांच साल पूरे हो गए

Read more


Live Breaking News Headlines & Updates, February 14, 2024: एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य और कर्ज माफी की कानूनी गारंटी समेत अन्य मांग को लेकर पंजाब-हरियाणा समेत अन्य राज्यों के किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. लेकिन किसान आंदोलनकारी दिल्ली में दाखिल ना हो पाए. राष्ट्रीय राजधानी की ओर जाने के लिए शंभू सीमा पर बैरिकेड लगाने के साथ ही पुलिस बल तैनात कर दिए गए है.. ताकि वे आगे बढ़ ना सके. लेकिन दिल्ली कुच करने ई जिद पर अड़े किसान मंगलवार को पुलिस द्वारा लगाए बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की. जिस दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी हुई. जिसमे कई किसान घायल भी हो गए.

किसान एमएसपी और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू के साथ ही लखीमपुर खीरी हादसे पर सख्त कार्रवाई करने जैसी कई अन्य मांगों पर भी अड़े हैं. इससे पहले सोमवार देर रात केंद्र सरकार के मंत्रियों और किसान संगठनों के बीच एक बैठक हुई. जिसमें एमएसपी समेत कई मुद्दों पर बात हुई. लेकिन बात नहीं बनने पर किसानों ने दिल्ली कुच का ऐलान किया.

किसानों के मार्च को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा को लेकर हालात ना बिगड़े पुलिस राष्ट्रीय राजधानी में एक महीने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है. इसके साथ ही राजधानी में  जूलूस निकालने पर भी रोक लगा दे गई है.

Share Now

\