अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई तीव्रता: Live Breaking News Headlines & Updates, February 13, 2024
मध्य प्रदेश में बीजेपीआगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 13 मार्च से 'बूथ विस्तारक अभियान' शुरू करने जा रही है. यह अभियान 22 मार्च तक चलेगा, जिसमें तमाम नेता बूथ तक पहुंचकर दो घंटे बिताएंगे और हर बूथ 'मोदी बूथ' बनाकर 10 प्रतिशत वोट बढ़ाएंगे
बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं. इनमें नितिन गडकरी को नागपुर से, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को करनाल से टिकट दिया गया है. इसके अलावा हर्ष मल्होत्रा को को पूर्वी दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को उत्तर पश्चिम दिल्ली से टिकट मिला है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पुष्टि की कि चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट की समय सीमा का पालन करेगा और 15 मार्च, 2024 तक चुनावी बांड पर सभी डेटा अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगा. जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीईसी राजीव कुमार ने कहा- "हम प्रकटीकरण, प्रकटीकरण, प्रकटीकरण में विश्वास करते हैं... मतदाताओं के पास है सब कुछ जानने का अधिकार!"
हरियाणा में नायब सिंह सैनी की बड़ी जीत हुई है. हरियाणा विधानसभा में उन्हें आज विश्वास मत हासिल करना था. सदन में प्रस्ताव रखें जाने के बाद उन्होंने आगे सरकार चलाने के लिए विश्वास मत हासिल कर लिया है.
Live Breaking News Headlines & Updates, February 13, 2024: मध्य प्रदेश में बीजेपीआगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 13 मार्च से 'बूथ विस्तारक अभियान' शुरू करने जा रही है. यह अभियान 22 मार्च तक चलेगा, जिसमें तमाम नेता बूथ तक पहुंचकर दो घंटे बिताएंगे और हर बूथ 'मोदी बूथ' बनाकर 10 प्रतिशत वोट बढ़ाएंगे.
राज्य की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने मंगलवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए बताया कि कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष से लेकर बीते दो वर्षों में संगठन के विस्तार और पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए लगातार बूथ सशक्तीकरण का काम किया गया है. पार्टी के इन्हीं प्रयासों की अगली कड़ी में बूथ विजय अभियान 13 मार्च से शुरू हो रहा है, और 22 मार्च तक चलेगा. यह भी पढ़े: CAA के नियमों पर लगेगी रोक? मुस्लिम लीग ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, याचिका में दी ये दलीले
उन्होंने बताया कि इस बार पार्टी नेतृत्व ने पिछले चुनाव के मुकाबले 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है। पार्टी के सभी 41 लाख सक्रिय कार्यकर्ता मुख्यमंत्री, मंत्री, पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि अभियान के दस दिनों में बूथों पर पहुंचकर दो घंटे बिताएंगे तथा हर बूथ को 'मोदी बूथ' बनाते हुए पार्टी का वोट शेयर 10 प्रतिशत बढ़ाने तथा 370 नए वोट हासिल करने की तैयारी करेंगे.
शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 18-19 साल की आयु के 16 लाख मतदाता हैं. प्रत्येक बूथ पर इन मतदाताओं से संपर्क और संवाद किया जाएगा.वहां के प्रबुद्धजन, सभी समाजों, वर्गों के प्रमुख लोगों से भी संपर्क किया जाएगा. इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, युवा, महिला, खिलाड़ी, शासकीय योजनाओं के लाभार्थी सहित अन्य सभी वर्गों से छोटी-छोटी बैठकों के माध्यम से संपर्क किया जाएगा.