उत्तराखंड के गर्जिया देवी मंदिर में आग लगने से 40 दुकानें जलकर हुई राख : Live Breaking News Headlines & Updates, April 8, 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली पर रैली कर रहे हैं. प्रधानमंत्री आज सोमवार को नक्सलियों के गढ़ बस्तर में चुनावी सभा करेंगे.

08 Apr, 19:57 (IST)

उत्तराखंड के रामनगर में स्थित विश्व प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर में सोमवार को आग लग गई. इस दौरान मंदिर के नीचे स्थित 40 दुकानें जलकर राख हो गईं.

08 Apr, 18:35 (IST)

दिल्ली में चुनाव आयोग के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहें टीएमसी के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. टीएमसी का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहा था.उसी दौरान ये कार्रवाई की गई.

08 Apr, 17:12 (IST)

बिहार के भागलपुर शहर के बीचो-बीच स्थित सदर अस्पताल में खराब पड़ी दो एंबुलेंस में अचानक आग लग गई. आग लगने से अस्पताल परिसर में भगदड़ का माहौल बन गया.करीब 1 घंटे के बाद एंबुलेंस में लगी आग पर काबू पाया गया.

08 Apr, 17:00 (IST)

कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को दिल्ली में चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचा. विपक्षी पार्टी ने आयोग से पीएम नरेंद्र मोदी की मुस्लिम लीग की छाप वाली घोषणापत्र पर टिप्पणी को लेकर कार्रवाई की मांग की है.

08 Apr, 14:14 (IST)

कांग्रेस पार्टी से निकाले गए पूर्व कांग्रेस के नेता संजय निरूपम ने उद्धव गुट के नेता संजय राउत पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि खिचड़ी घोटाले के वे किंगपिन है और उन्हें इसके लिए 1 करोड़ रुपये की दलाली मिली है.

08 Apr, 12:58 (IST)

शिवसेना(UBT) नेता और मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर ED कार्यालय पहुंचे. उन्हें ED ने कोविड-19 खिचड़ी घोटाला मामले में तलब किया है.

08 Apr, 11:55 (IST)

लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) को बड़ा झटका लगा है. JJP के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने सोमवार को पार्टी छोड़ दी है.

08 Apr, 11:08 (IST)

जम्मू-कश्मीर के रामबन में खूनी नाला पर भूस्खलन हुआ है. इसके कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है.फिलहाल, सड़क बहाली का काम शुरू कर दिया गया है.

08 Apr, 10:03 (IST)

यूपी के पूर्व डीजीपी विजय कुमार अपनी पत्नी के साथ उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में सोमवार को  भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.

08 Apr, 08:59 (IST)

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने धार में भोजशाला का सर्वे करने का आदेश जारी किया है. जिस आदेश के बाद ASI (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) की टीम भोजशाला का सर्वे करने सोमवार सुबह-सुबह पहुंची है.

Read more


Live Breaking News Headlines & Updates, April 8, 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली पर रैली कर रहे हैं. प्रधानमंत्री आज सोमवार को नक्सलियों के गढ़ बस्तर में चुनावी सभा करेंगे. प्रधानमंत्री के सभा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. ताकि सभा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी ना पैदा हो.  बस्तर लोकसभा में पहले चरण के अंतर्गत 19 अप्रैल को मतदान होना है.

कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री चुनावी सभा को तो संबोधित तो करेंगे ही. इसके साथ ही अपन संबोधन में जवानों का हौसला बढ़ाते हुए नक्सल विरोधी अभियान के खिलाफ भी बड़ा संदेश देंगे. पीएम मोदी जहां भाषण देंगे उसके पांच किलोमीटर के दायरे तक जवानों की तैनाती की गई है.

छतीसगढ़ के बस्तर में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में भी एक एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को रामटेक में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं. अपनी रैली को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री राज्य का दौरा भी करेंने वाले है

बताना चाहेंगे कि महाराष्ट्र के चंद्रपुर और रामटेक में 19 अप्रैल को पहले चरण में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाने वाले हैं. प्रदेश में कुल 48 सीटें हैं.

Share Now

\