ओडिशा के जाजपुर में फ्लाईओवर से गिरी बस, 5 यात्रियों की मौत: Live Breaking News Headlines & Updates, April 15, 2024

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ थाना क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ. दो मंजिला मकान की छत गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए थे. ताजा जानकारी के अनुसार हादसे में दो लोगों की मौत हुई है.

15 Apr, 23:48 (IST)

ओडिशा के जाजपुर में एक बस पुल से गिर गई, इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ये बस पुरी से कोलकाता जा रही थी, इसी दौरान ये हादसा हुआ.

15 Apr, 23:31 (IST)

अयोध्या, उत्तर प्रदेश: राम नवमी से पहले श्री राम जन्मभूमि मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया.

15 Apr, 23:30 (IST)

जम्मू-कश्मीर: सोनमर्ग में ताजा बर्फबारी हुई. इसका खूबसूरत वीडियो भी सामने आया है.

15 Apr, 20:41 (IST)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के जयपुर में रोड शो किया.

15 Apr, 15:47 (IST)

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार की तरह ही भाजपा जातिवादी, संप्रदाय और पूंजीवादी सोच से दलित, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों का विकास नहीं हुआ. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार इनकी गारंटी भी काम में आने वाली नहीं है.

15 Apr, 15:15 (IST)

प्रयागराज के मझिगवां शिवपुर हटवारा गांव में बौद्ध स्तूप जमीन के मामले को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में मारपीट हुई. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने पुलिस की गाडियों के शीशें भी तोड़ दिए. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.

15 Apr, 15:08 (IST)

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के छिंदवाड़ा के बंगले पर पुलिस पहुंची. जानकारी के मुताबिक़ कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी के खिलाफ बीजेपी के उम्मीदवार बंटी साहू ने आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है.

15 Apr, 14:25 (IST)

हिमाचल प्रदेश के मंडी  निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने धर्मशाला में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की.

15 Apr, 13:55 (IST)

भारतीय चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा कि 1 मार्च से हर दिन 100 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. मतदान शुरू होने से पहले ही अब तक 4,650 करोड़ रुपये जब्त किए जा चुके हैं, जो 2019 के चुनावों में कुल जब्ती से अधिक है.

15 Apr, 11:45 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के अलाथुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह नया साल केरल के लिए एक नई शुरुआत लेकर आया है. यह साल केरल के लिए विकास का साल होगा.

Read more


Live Breaking News Headlines & Updates, April 15, 2024: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ थाना क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ. दो मंजिला मकान की छत गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए थे. ताजा जानकारी के अनुसार हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. वहीं 18 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है. राहत बचाव टीम के अनुसार हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हैं.

पीएम मोदी आज केरल और तमिलनाडु दौरे पर:

पीएम मोदी आज केरल और तमिलनाडु के दौरे पर होंगे. केरल में जहां प्रधानमंत्री दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं शाम को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में शाम साढ़े चार बजे रैली को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के वायनाड में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

राजस्थान के चुरू में रविवार को चुरू-सालासर राज्य राजमार्ग पर ट्रक से टकराने के बाद एक कार में आग लग गई, जिससे 4 और 7 साल के दो बच्चों सहित सात लोग जिंदा जल गए. थाना प्रभारी सुभाष बिकरणिया ने बताया कि परिवार सालासर बालाजी मंदिर में पूजा करने के बाद लौट रहा था. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस दुर्घटना स्‍थल पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया, जिसने आग पर काबू पा लिया.

Share Now

\