NIA की टीम रियासी आतंकी हमले के घटनास्थल पर पहुंची. कल रियासी में हुए आतंकवादी हमले में 9 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए.
NIA की टीम रियासी आतंकी हमले के घटनास्थल पर पहुंची: Live Breaking News Headlines & Updates, 10 June, 2024
देश में पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद इतिहाश रचते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 71 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया. शपथ ग्रहण के बाद मोदी सरकार 3.0 की पहली कैबिनेट आज शाम 5 बजे प्रधानमंत्री आवास पर होगी. जहां पर ये सभी मंत्री जमा होने वाले हैं.
Live Breaking News Headlines & Updates, 10 June, 2024: देश में पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद इतिहाश रचते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 71 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया. इस बार पीएम मोदी की सरकार में जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल का बंटवारा किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी की नई टीम में इस बार 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं. शपथ ग्रहण के बाद मोदी सरकार 3.0 की पहली कैबिनेट आज शाम 5 बजे प्रधानमंत्री आवास पर होगी. जहां पर ये सभी मंत्री जमा होने वाले हैं.
वहीं दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी की वजह से राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में लोग पानी संकट का सामना कर रहे हैं. इस मसले को लेकर आम आमदी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी जारी है. फिलहाल, यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. इस बीच जल मंत्री आतिशी ने एक पत्र लिखकर इस मसले पर बातचीत के लिए एलजी विनय सक्सेना से मिलने का समय मांगा था. समय मिलने के बाद दोनों नेताओं के बेच आज सुबह बातचीत होने वाली है. यह भी पढ़े: Modi Cabinet 3.0: नरेंद्र मोदी अपने 71 मंत्रियों के साथ तीसरी बार ली PM पद की शपथ, जातिगत समीकरण के हिसाब से ऐसा है प्रधानमंत्री का नया मंत्रिमंडल
सिक्किम में SKM प्रमुख पीएस तमांग आज लेंगे सीएम पद की शपथ:
सिक्किम में SKM प्रमुख पीएस तमांग को प्रचंड जीत मिलने के बाद आज मुख्य्म्नात्री पद की शपथ लेने वाले हैं. जिस सपथ ग्रहण समारोह में कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं. हाल ही में संपन्न सिक्किम विधानसभा और संसदीय चुनावों में सत्तारूढ़ एसकेएम ने 32 में से 31 सीटों पर जीत हासिल की है.
दिल्ली में पानी को लेकर जल संकट गहराया हुआ है. जिसके चलते दिल्ली में सुबह शाम पानी के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग रही है. दिल्ली में पानी के संकट को लेकर आज सुनवाई होने वाली है.