Mukhtar Ansari Audio: सुनिए वह ऑडियो जिसकी वजह से फंस गया माफिया मुख्तार अंसारी, कोर्ट ने दी 10 साल की सजा
26 साल पुराने मामले में माफिया मुख्तार अंसारी को 10 साल के कारावास की सजा सुनाई गई है. इस फैसले में एक ऑडियो ने अहम भूमिका निभाई है. सुनिए वह ऑडियो, जिसकी वजह से पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी फंस गए.
Mukhtar Ansari Audio: गाजीपुर के एमपी/एमएलए कोर्ट ने 1996 में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज हुए पांच मामलों में पूर्वांचल के माफिया मुख़्तार अंसारी को दोषी करार देते हुए 10 की सजा सुनाई है. इसके साथ ही कोर्ट ने 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. अदालत ने मुख़्तार अंसारी के साथ ही भीम सिंह को भी 10 साल की सजा सुनाई. Gangsters Act Cases: मुख्तार अंसारी दोषी करार, जानें पूरा मामला
26 साल पुराने मामले में माफिया मुख्तार अंसारी को 10 साल के कारावास की सजा सुनाई गई है. इस फैसले में एक ऑडियो ने अहम भूमिका निभाई है. सुनिए वह ऑडियो, जिसकी वजह से पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी फंस गए.
मुख्तार के खिलाफ वाराणसी में 31 साल पहले हुए कांग्रेस नेता अजय राय के बड़े भाई अवधेश राय मर्डर केस और एडिशनल एसपी पर हुए जानलेवा हमले समेत पांच मुकदमों के आधार पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी. अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में 10 केस दर्ज हैं. जो कि गाजीपुर, वाराणसी और मऊ समेत कई जिलों में हैं.
मुख्तार अंसारी जमीन हथियाने, हत्या और वसूली समेत अन्य आरोपों पर उनके खिलाफ दर्ज कम से कम 49 आपराधिक मामलों के संबंध में ईडी की जांच के घेरे में हैं. वह हत्या के प्रयास और हत्या समेत कई मामलों में उत्तर प्रदेश में मुकदमों का सामना कर रहा है.