LIC Relaxation For Train Accident Victims: ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर एलआईसी का बड़ा ऐलान, पीड़ितों को छूट देगी बीमा कंपनी
हादसे में अबतक कुल 288 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 700 लोग घायल हुए है, जिनका इलाज जारी है. इस बीच एलआईसी अध्यक्ष ने बालासोर त्रासदी के पीड़ितों के लिए राहत की घोषणा की है.
LIC Relaxations For Odisha Train Accident Victims: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को 28 साल का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. यहां चेन्नई-हावड़ा, कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी ट्रेनों की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में अबतक कुल 288 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 700 लोग घायल हुए है, जिनका इलाज जारी है. इस बीच एलआईसी अध्यक्ष ने बालासोर त्रासदी के पीड़ितों के लिए राहत की घोषणा की है.
अपने बयान में एलआईसी ने कहा "ओडिशा के बालासोर में हुई दर्दनाक ट्रेन दुर्घटना से एलआईसी ऑफ इंडिया को गहरा दुख हुआ है. एलआईसी ऑफ इंडिया प्रभावित लोगों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है और वित्तीय राहत प्रदान करने के लिए दावा निपटान में तेजी लाएगा.
एलआईसी के अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. मोहंती ने एलआईसी पॉलिसी और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के दावेदारों की कठिनाइयों को कम करने के लिए कई रियायतों की घोषणा की है.
पंजीकृत मृत्यु प्रमाण पत्र के बदले में, रेलवे अधिकारियों, पुलिस या किसी राज्य या केंद्र सरकार के प्राधिकरणों द्वारा प्रकाशित हताहतों की सूची को मृत्यु के प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाएगा.
दावा संबंधित प्रश्नों का उत्तर देने और दावेदारों को सहायता प्रदान करने के लिए मंडल और शाखा स्तर पर विशेष हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है. यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे कि दावेदारों तक पहुंचा जा सके और दावे किए जा सकें.
प्रभावित परिवारों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा. आगे की सहायता के लिए दावेदार निकटतम शाखा/मंडल/ग्राहक क्षेत्र से संपर्क कर सकते हैं. दावेदार कॉल सेंटर - 022-68276827 पर भी कॉल कर सकते हैं.