Leopard Enters the House: भांडेवाडी के एक घर के दुसरे फ्लोर में घुसा तेंदुआ, देखने के लिए लगी लोगों की भीड़, नागपुर के इलाके में मची दहशत: VIDEO

नागपुर के भांडेवाडी इलाके में उस समय दहशत मच गई. जब एक तेंदुआ एक घर में घुस गया.

Leopard entered a house (Credit-@AkashMasne5995)

Leopard Enters the House:  नागपुर (Nagpur) के भांडेवाडी इलाके में उस समय दहशत मच गई. जब एक तेंदुआ (Leopard) एक घर में घुस गया. बताया जा रहा है की सुबह के दौरान ये तेंदुआ एक घर के दुसरे फ्लोर पहुंच गया. जिसके कारण घर के लोग घबरा गए. इसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास और सड़क पर लोगों की भी लग गई. लोग तेंदुए को देखने के लिए हजारों की तादाद में जुट गए.

पुलिस को भी लोगों को मौके से हटाने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया X पर @AkashMasne5995 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Leopard Attack: वन विभाग के साथ पहुंचे पुलिसकर्मी पर तेंदुए ने किया हमला, लोगों में फैली दहशत, कोल्हापुर का वीडियो आया सामने: VIDEO

घर में घुसा तेंदुआ

रेस्क्यू अभियान किया गया शुरू

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग (Forest Department) और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है की तेंदुआ घायल अवस्था में है. बताया जा रहा है की लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है.

रिहायशी इलाकों में बढ़ा जंगली जानवरों का खतरा

बता दें की हिंगना और आसपास में काफी घना जंगल है. जिसके कारण जंगली जानवर (Wild Animals) रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाते है. इस घटना के बाद अब लोगों में भी डर फ़ैल गया है.

 

Share Now

\