VIDEO: 'राम मंदिर केस छोड़ दो, मंत्री बना दूंगा'! मुलायम यादव ने दिया था लालच, हिंदू पक्ष के वकील ने दिया करारा जवाब

वकील हरि शंकर जैन ने बताया कि जब वह राम मंदिर केस लड़ रहे थे, तब उन्हें रोकने की कोशिश हुई थी. मुलायम सिंह यादव की सरकार में उन्हें मंत्री बनाने की पेशकश भी की गई थी.

Hindu Side's lawyer's Big Claim in Ram Temple Case: उत्तर प्रदेश में वर्षों से मंदिर-मस्जिद विवाद चलता आ रहा है. बाबरी मस्जिद के बाद इन दिनों ज्ञानवापी मस्जिद और शाही ईदगाह मस्जिद केस चर्चा में हैं. इन सभी मामलों में दो चेहरे सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे. यह जोड़ी हमेशा हिंदू पक्ष की ओर से मोर्चा संभालते हुए दिखती है. वकालत के पेशे में पिता हरि शंकर जैन और पुत्र विष्णु शंकर जैन का जाना-पहचाना नाम हैं. यह जोड़ी अब तक सैकड़ों केस लड़ चुकी है, जिसमें अयोध्या की बाबरी मस्जिद, वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद, आगरा के ताज महल और नई दिल्ली स्थित कुतुब मीनार भी शामिल हैं.

राम मंदिर केस में हिंदू पक्ष को जीत दिलाने वाले इन दोनों वकीलों ने एक निजी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है. हरि शंकर जैन ने बताया कि जब वह राम मंदिर केस लड़ रहे थे तब उन्हें रोकने की कोशिश हुई थी. मुलायम सिंह यादव की सरकार में उन्हें मंत्री बनाने की पेशकश भी की गई थी. उस वक्त के यूपी चीफ सेक्रेटरी उनके पास यह प्रस्ताव लेकर आए थे, जिसके बाद हरि शंकर जैन ने यह कह कर प्रस्ताव ठुकरा दिया कि ' मैं बिकाऊ नहीं हूं'. Ayodhya Saryu Ghat Aarti Video: रामनगरी अयोध्या के सरयू घाट पर हुई दिव्य संध्या आरती, वायरल हो रहा मनमोहक वीडियो

हरिशंकर और विष्णु जैन हिंदू धर्म से संबंधित करीब 102 मामलों से जुड़े हैं. ज्यादातर मामलों में इस पिता-पुत्र की जोड़ी ने जीत हासिल की, जबकि कुछ केस अभी भी चल रहे हैं. मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि के मामले से लेकर कुतुब मीनार बनाने के लिए मुस्लिम आक्रांताओं द्वारा तोड़े गए 27 हिंदू और जैन मंदिरों का मामला, ताजमहल के पूर्व शिवमंदिर होने का दावा, वर्शिप एक्ट और वक्फ एक्ट 1995 को चुनौती देने के मामले को यही दोनों संभाल रहे हैं.

Share Now

\