VIDEO: 'लॉरेंस बदमाश आदमी है, पता नहीं कब...', सलमान खान को राकेश टिकैत की सलाह

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिसके चलते उनकी सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है.

Photo- X/@AnujTyagi8171 & FB

Rakesh Tikait's Advice to Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिसके चलते उनकी सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है. इस मामले में किसान नेता राकेश टिकैत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सलमान को बिश्नोई समाज के सामने माफी मांगने की सलाह दी है. राकेश टिकैत ने कहा कि ये समाज से जुड़ा हुआ मामला है. सलमान को माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई एक खतरनाक व्यक्ति है. वह जेल में बंद होने के बावजूद किसी भी समय कुछ गलत कर सकता है.

इससे पहले सिंगर अनूप जलोटा ने भी सलमान खान को माफी मांगने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था, "ये वक्त इस बात पर विचार करने का नहीं है कि किसने सही किया और किसने गलत. सलमान को अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग लेनी चाहिए."

ये भी पढें: UP Man Warns Lawrence Bishnoi Over Salman Khan’s Safety: सलमान खान की सुरक्षा को लेकर यूपी के युवक ने लॉरेंस बिश्नोई को दी धमकी, कहा- “मुंबई भेजे 5,000 शूटर”; पुलिस ने शुरू की जांच (देखें वीडियो)

माफी मांग कर रॉड खत्म करें,नही तो...: राकेश टिकैत

'मंदिर जाकर माफी मांग लो... पता नहीं कब टपकवा दे'

क्या है काला हिरण विवाद?

सलमान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच का विवाद 1998 में शुरू हुआ, जब सलमान पर काले हिरण के शिकार का मामला दर्ज हुआ. शिकार की यह घटना राजस्थान में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान हुई थी. बिश्नोई समाज काले हिरण को पूजनीय मानता है. लॉरेंस बिश्नोई ने 2018 में सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी. तब से अब तक सलमान को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं.

Share Now

\