जम्मू-कश्मीर: बडगाम जिले से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी समूह का लगाया गया पता, 4 गिरफ्तार

गिरफ्तार (Photo Credits: Pixabay)

श्रीनगर, 24 मई: जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बडगाम जिले से पुलिस ने रविवार को लश्कर के एक आतंकी समूह का पता लगाकर कर चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि पुलिस और सेना ने कॉर्डन-एंड-सर्च ऑपरेशन (Cordon and search) के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष सहयोगी वसीम गनी को उसके अन्य तीन ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के साथ गिरफ्तार किया.

पुलिस के अनुसार, तीन अन्य आतंकी साथियों की पहचान फारुक अहमद डार, मोहम्मद यासीन और अजहरुद्दीन मीर के रूप में हुई है. सभी बडगाम जिले के बीरवाह के निवासी हैं.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: बड़गाम में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप सहयोगी वसीम गनी समेत 3 गिरफ्तार, लंबे समय से कर रहे थे आतंकियों की मदद

पुलिस ने कहा कि उनके कब्जे से हथियार, गोला-बारूद और अन्य खतरनाक कागजात बरामद किए गए हैं. यह सभी इस क्षेत्र में आतंकवादियों को आश्रय और रसद सहायता प्रदान करने में शामिल रहे हैं. पुलिस ने संदिग्धों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Share Now

\