काठमांडू, 29 जून : पश्चिमी नेपाल में शनिवार को भूस्खलन में सात लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी. गुलमी जिले के मलिका ग्रामीण नगरपालिका क्षेत्र में भूस्खलन में एक घर के बह जाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई.
नगरपालिका के चेयरमैन देवी राम आर्यल ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि भारी बारिश के कारण इलाके में जानलेवा भूस्खलन हुआ है. पांचों मृतकों के शव बरामद कर लिए गये हैं. यह भी पढ़ें : Kumar Maharashtra Kesari Suicide: ‘कुमार महाराष्ट्र केसरी’ पहलवान सूरज निकम ने की आत्महत्या!
स्यांगजा जिले के फेदीखोला ग्रामीण नगरपालिका क्षेत्र में भूस्खलन में एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई. जिला पुलिस के प्रवक्ता इंद्र बहादुर राणा ने यह जानकारी दी. नेपाल में 10 जून को मानसून आ गया था. अब तक मानसून के दौरान बारिश से जुड़ी आपदाओं में मरने वालों की संख्या 34 पर पहुंच चुकी है.