Kinnaur Landslide: भूस्खलन की चपेट में आए कई वाहन, 50-60 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका
लैंडस्लाइड होने के कारण कई वाहन मलबे में दब गए हैं. इस हादसे में करीब 50 से 60 लोगों के दबे होने की आशंका है. एनडीआरएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है.
किन्नौर: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर (Kinnaur) में बुधवार दोपहर को बड़ा हादसा हुआ है. यहां लैंडस्लाइड होने के कारण कई वाहन मलबे में दब गए. इस हादसे में करीब 50 से 60 लोगों के दबे होने की आशंका है. एनडीआरएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है. पहाड़ से अभी भी छोटे-छोटे पत्थर गिर रहे हैं, जो ऑपरेशन में बाधा बन रहे हैं. Himachal Pradesh: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, सरकार ने बंद किए स्कूल- पर्यटकों की भी बढ़ सकती है मुश्किल.
ITBP ने अपने ट्वीट में बताया, हिमाचल प्रदेश में किन्नौर जिले में रिकांगपियो-शिमला राजमार्ग पर आज लगभग 12.45 बजे भूस्खलन की सूचना मिली. एक ट्रक, एक एचआरटीसी बस और कुछ वाहन मलबे में दब गए. कई लोगों के फंसे होने की सूचना है.
ITBP का ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) से फोन पर बात की है और किन्नौर हादसे की जानकारी ली. पीएम मोदी की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया गया है. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात की.
हिमाचल प्रदेश सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 50-60 लोग वहां फंसे हो सकते हैं. केंद्रीय गृह मंत्री ने हमें फोन किया और कहा कि राज्य उन्हें तुरंत किसी भी मदद की जरूरत बता सकता है.
बचाव कार्य जारी: सीएम
सीएम ने बताया, अब तक 4 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया है. मौके पर मौजूद एनडीआरएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, पुलिस की टीम द्वारा बचाव के प्रयास जारी हैं लेकिन मलबा अभी भी ऊंचाई से गिर रहा है. नियंत्रण में आते ही बचाव दल हरकत में आ जाएंगे.
स्थानीय लोगों का दावा है कि मलबे में कई वाहन दबे हैं. इसके अलावा जिस बस के मलबे में दबने की खबर सामने आई है कहा जा रहा है कि उसमें कम से कम 40 यात्री फंसे हो सकते हैं. बस किन्नौर के रिकांगपियो से शिमला जा रही थी.