Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुआ लैंडस्लाइड, पहाड़ टूटकर गिरा, नेशनल हाईवे पर मलबा गिरने से आवाजाही हुई ठप्प;VIDEO

हिमाचल प्रदेश के किनौर में लैंडस्लाइड हो गया. ये लैंडस्लाइड नेशनल हाईवे 5 पर हुआ है. जिसके कारण आवाजाही रुक गई है.

Credit-(X,@nedricknews)

Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल प्रदेश के किनौर में लैंडस्लाइड हो गया. ये लैंडस्लाइड नेशनल हाईवे 5 पर हुआ है. जिसके कारण आवाजाही रुक गई है. यह सड़क स्पीति घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ती है. सुबह से ही हाईवे बंद पड़ा है और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं.रास्ता बंद होने के कारण सैकड़ों यात्री बीच रास्ते में फंस गए हैं. पर्यटक, स्थानीय लोग और व्यावसायिक वाहन सभी घंटों से जाम में फंसे हैं. कई यात्रियों के पास न तो पर्याप्त पानी है और न ही खाने की सुविधा, जिससे परेशानी और भी बढ़ गई है.भारी मशीनरी की मदद से मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. लोक निर्माण विभाग और स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद हैं और सड़क को जल्द से जल्द चालू करने के प्रयास कर रहे हैं.

हालांकि मलबे की मात्रा अधिक होने से रास्ता खोलने में समय लग सकता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Landslide in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के चंबा में हुआ बड़ा लैंडस्लाइड, पहाड़ टूटकर खाई में गिरा, वीडियो आया सामने (Watch Video)

हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड

हादसे से पहले मिली चेतावनी

स्थानीय लोगों को पहले से ही लैंडस्लाइड की आशंका हो गई थी, जिससे वे समय रहते सतर्क हो गए और सुरक्षित स्थानों पर चले गए. इसी कारण इस भूस्खलन में किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है. लोगों की सतर्कता ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया.

कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर

घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारी चट्टानें सड़क पर गिरती दिख रही हैं. वीडियो में धूल का गुबार और तेज आवाजें डरावना दृश्य पेश करती हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं.

 

Share Now

\