Wayanad LandSlide: केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड से भारी तबाही, दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत- VIDEO
Photo- X

Wayanad LandSlide: केरल के वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास आज सुबह कई पहाड़ी इलाकों में भारी लैंडस्लाइड हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भूस्खलन में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि यहां पहला लैंडस्लाइड रात करीब 2 बजे हुआ. इसके बाद सुबह करीब 4.10 बजे दोबारा लैंडस्लाइड हुआ. इस हादसे को लेकर केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा है कि भूस्खलन के बाद बड़े पैमाने पर सभी सरकारी एजेंसियां ​​खोज और बचाव अभियान में लगी हुई हैं.

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमों को प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है. केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (KSDMA) ने कन्नूर डिफेंस सिक्योरिटी कोर की दो टीमों को भी वायनाड भेज दिया है. बचाव कार्यों में सहायता के लिए भारतीय वायुसेना के 2 हेलीकॉप्टर Mi-17 और ALH सुलूर से रवाना हो गए हैं.

ये भी पढें: J&K Landslide: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुआ भारी लैंडस्लाइड, सड़क पर पत्थर आने से नेशनल हाईवे बंद- VIDEO

केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड से भारी तबाही

लैंडस्लाइड के चलते 5 लोगों की मौत

सीएम पिनाराई विजयन ने यह भी कहा कि बचाव गतिविधियों का नेतृत्व करने के लिए राज्य के मंत्री वायनाड वायनाड का दौरा करेंगे और गतिविधियों का नेतृत्व करेंगे. इसके अलावा आपातकालीन सहायता के लिए 9656938689 और 8086010833 नंबर जारी किए गए हैं. वैथिरी, कलपट्टा, मेप्पाडी और मनंतवडी समेत राज्य के सभी अस्पताल तैयार हैं. स्वास्थ्यकर्मी हादसे के बाद तुरंत सेवा के लिए पहुंच गए हैं. वायनाड में स्वास्थ्यकर्मियों की अतिरिक्त टीमें तैनात की जाएंगी.