रायपूर: छत्तीसगढ़ की बीजापुर जिला पुलिस को सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से बिछाई गई 15 किलो वजनी बारूदी सुरंग मिली है.
बस्तर के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि थाना बासागुड़ा से पुलिस की संयुक्त टीम सारकेगुड़ा की ओर सघन गश्त के लिए रवाना की गई थी. टीम को सारकेगुड़ा और लिंगागिरि के बीच के जंगल में पुलिस पार्टी को उड़ाने की नीयत से बिछाइ गई बारूदी सुरंग मिली है.
उन्होंने बताया कि सड़क किनारे काला और लाल रंग के बिजली के तार दिखाई देने पर बारीकी से जांच गई तो 15 किलो का एक टिफिन प्रेशर बम, डेटोनेटर और बिजली के तार बरामद किए गए. टिफिन प्रेशर बम को निष्क्रिय कर दिया गया. मौके पर पाए गए सबूतों से यह भी पता चला कि इस स्थान पर नक्सलियों ने एक और बारूदी सुरंग बिछाने की तैयारी कर रखी थी.