जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद लांस नायक करनैल सिंह
जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन बुधवार रात को किया. शहीद होने वाले भारतीय जवान की पहचान लांस नायक करनैल सिंह के रूप में की गई है.
श्रीनगर, 1 अक्टूबर: जम्मू और कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन बुधवार रात को किया. शहीद होने वाले भारतीय जवान की पहचान लांस नायक करनैल सिंह के रूप में की गई है.
सेना ने एक बयान में कहा है कि, हम लांसनायक करनैल सिंह की बहादरी को सलाम करते हैं. उन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. 30 सितंबर की रात को कृष्णा घाटी सेक्टर में वो शहीद हो गए. हमें उनके परिवार के साथ पूरी संवेदना है. बता दें कि पिछले कई दिनों में कुपवारा, पीर पंचाल, रजौरी और पुंछ में पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया है.
पाकिस्तान भारत के नागरिक इलाकों और भारत के रक्षा ठिकानों को टारगेट कर रहा है और लगातार गोलीबारी कर रहा है. सेना ने कहा कि वो पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन का करारा जवाब दे रहा है.